Modi Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने बिहार को कई बड़ी सौगातें दी हैं. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी को भी मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा पटना-आरा-सासाराम फोरलेन को भी मंजूरी मिल गई है.
बिहार के कई प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में बिहार के कोसी मेची अंतर राज्यीय लिंक परियोजना को पीएम कृषि सिंचाई योजना -त्वरित सिचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी मिली है. पटना-आरा-सासाराम फोरलेन प्रोजेक्ट कई दिनों से चर्चा में था जिसको केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर बिहार को दी बधाई
बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी.प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से 22,919 करोड़ रुपये के वित्त पोषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की विनिर्माण योजना को दी गई मंजूरी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा और भारत को इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के विनिर्माण का एक केंद्र बनाने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में 2% की वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा और वे महंगाई के बढ़ते प्रभाव से कुछ हद तक राहत पा सकेंगे. महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 2% वृद्धि के साथ उसे 1,000 रुपये अधिक महंगाई भत्ता मिलेगा. इसी तरह, पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.