9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने उठाया एहतियाती कदम, गृह मंत्रालय ने 31 अगस्त तक बढ़ाई रोकथाम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की थी.

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर एहतियाती कदम उठाते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों को फिलहाल जारी रखने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले से जारी अनुपालन को सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है. मंत्रालय की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार, कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देश पहले की तरह जारी रहेंगे.

इसके पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जुलाई महीने के अंत तक देश के करीब 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका की खुराक लगा दी जाएगी.

बता दें कि भारत में बुधवार को कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए, जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इलाजरत मरीजों की संख्या में 1,336 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 3,99,436 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है.

आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के लिए 17,39,857 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक कुल 46,09,00,978 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को संक्रमण दर 1.73 फीसदी थी, जो बढ़कर 2.51 फीसदी हो गई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 फीसदी है.

इसके साथ ही, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 44.16 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.

Also Read: आ गयी कोरोना की तीसरी लहर? एक दिन में आये 3 हफ्ते में सबसे ज्यादा 43,654 नये मामले, 640 की मौत

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें