17.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आ गयी कोरोना की तीसरी लहर? एक दिन में आये 3 हफ्ते में सबसे ज्यादा 43,654 नये मामले, 640 की मौत

Corona Third Wave नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 43,654 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस दौरान 640 लोगों की मौत हो गयी है. यह पिछले तीन सप्ताह में दर्ज किये गये दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा है.

Corona Third Wave नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 43,654 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस दौरान 640 लोगों की मौत हो गयी है. यह पिछले तीन सप्ताह में दर्ज किये गये दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा है. विशेषज्ञों ने पिछले महीने की कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त की शुरुआत में आ सकती है. अब ये दैनिक आंकड़े डराने लगे हैं कि कहीं यह कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं.

मंगलवार को एक दिन में 30 हजार से कम नये मामले सामने आने से विशेषज्ञों ने राहत की सांस ली थी, वहीं बुधवार को आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ है. 22,129 नये मामलों के साथ केरल शीर्ष पर बना हुआ है, जो दो महीनों में सबसे अधिक है. सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि हुई है और वर्तमान में यह 3,99,436 है. कुल एक्टिव केस में से 1.45 लाख अकेले केरल में हैं.

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सात राज्यों के 22 जिलों में दैनिक नये कोविड मामलों में वृद्धि की सूचना दी. इसे चिंता का कारण भी बताया. इनमें से सात जिले केरल में और दो महाराष्ट्र में हैं, बाकी पूरे पूर्वोत्तर में फैले हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 22 जिले ऐसे हैं जहां मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है.

Also Read: corona vaccine for children : बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल की मिली इजाजत

उन्होंने कहा कि इन 22 जिलों में पिछले चार हफ्तों के दौरान वृद्धि देखी गयी है. यह वृद्धि चिंता का विषय है जिस पर हम राज्यों के साथ विचार-विमर्श जारी रखे हुए हैं. केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम, मलप्पुरम, त्रिशूर, वायनाड, एर्नाकुलम और पठानमथिट्टा में दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, मणिपुर, चंदेल, चुराचांदपुर, इंफाल पूर्व, नोनी और थौबल में पश्चिमी गारो हिल्स, दक्षिण के अलावा समान वृद्धि देखी जा रही है.

इसके साथ ही पश्चिम खासी हिल्स और मेघालय में दक्षिण-पश्चिम गारो हिल्स, अरुणाचल में पापुम पारे, लोहित और वेस्ट सियांग, असम में नलबाड़ी और त्रिपुरा में पश्चिम त्रिपुरा में बढ़ते मामले अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. महाराष्ट्र के दो जिले सोलापुर और बीड भी अधिक दैनिक नये मामले दिखा रहे हैं. सरकार लोगों से लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें