13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 18 जून को मनाया जाएगा ‘मास्क दिवस’

कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से बचने और मास्क, सैनिटाइजर और हाथों को साबुन से धोने, सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कर्नाटक सरकार ने 18 जून को ‘मास्क दिवस' मनाने का फैसला किया है. मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने आज जारी एक आदेश में सभी जिले और ताल्लुक प्रशासनों से इस संबंध में मार्च निकालने को कहा है जिसमें राज्य के जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और चिकित्साकर्मी हिस्सा लेंगे.

बेंगलुरु : कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से बचने और मास्क, सैनिटाइजर और हाथों को साबुन से धोने, सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कर्नाटक सरकार ने 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाने का फैसला किया है. मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने आज जारी एक आदेश में सभी जिले और ताल्लुक प्रशासनों से इस संबंध में मार्च निकालने को कहा है जिसमें राज्य के जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और चिकित्साकर्मी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा कि मार्च का आयोजन जिला, ताल्लुक, पंचायत और वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देश के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा और किसी भी कार्यक्रम में एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे. मार्च में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को ‘मास्क दिवस’ के आयोजन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो मास्क नहीं पहनेंगे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे। ऐसा नहीं करनेवाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और यह नियम पूरे राज्य में लागू है.

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 10 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक 11903 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब तक 1 लाख 90 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरसके तकरीबन 45 हजार केस दर्ज हो चुका है. दुनिया की बात करें तो चीन ने कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए राजधानी बीजिंग के कई इलाकों को सील कर दिया है. इन इलाकों में पिछले दिनों ही कोरोनावायरस के नये केस सामने आये थे. भारत में आज लॉकडाउन को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी देश के 15 राज्यों के सीएम के साथ बातचीत रहे हैं. पीएम-सीएम के इस बातचीत के बाद माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन में राहत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें