28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandi Protest: टूटेगा अवैध निर्माण, 30 दिन का नगर निगम ने दिया समय, मंडी में जमकर विरोध प्रदर्शन

Mandi Protest: हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध धार्मिक स्थल निर्माण का जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस बीच शुक्रवार मंडी नगर निगम ने अवैध निर्माण को गिराने का 30 दिनों का समय दिया है. नगर निगम ने कहा कि बिना अनुमति के बनाए गए ढांचे को तोड़ना होगा.

Mandi Protest: हिमाचल प्रदेश के संजौली के बाद मंडी में भी धार्मिक स्थल में अवैध निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ. मंडी में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इधर धार्मिक स्थल में अवैध निर्माण को लेकर मंडी नगर निगम ने बिना अनुमति के बनाये गये ढांचा तोड़ने का आदेश दिया है. नगर निगम ने अवैध ढांचा गिराने के लिए 30 दिनों का समय दिया है. नगर निगम ने कहा है कि कमेटी खुद अवैध ढांचे हो गिराए नहीं तो प्रशासन इसे तोड़ेगा.

अवैध निर्माण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
बता दें, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए धार्मिक स्थल को ढहाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की. नोटिस के मुताबिक धार्मिक स्थल 232 वर्ग मीटर जमीन पर बनी है, जबकि मंजूरी सिर्फ 45 वर्ग मीटर के लिए दी गई थी. प्रदर्शनकारियों ने पहले मंडी बाजार इलाके में मार्च निकाला और फिर वे सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारी जब धार्मिक स्थल की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

लोक निर्माण विभाग की जमीन पर हुआ है अवैध निर्माण
बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी है. पीडब्ल्यूडी और नगर निगम दोनों ने निर्माण के खिलाफ नोटिस भेजा था. वहीं निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध मार्च को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने मंडी में भारी बल तैनात कर दिया. इससे पहले एक खास समुदाय के लोगों ने गुरुवार को जेल रोड पर स्थित धार्मिक स्थल के एक अनधिकृत हिस्से को खुद ही ढहा दिया था.

सीएम सुक्खू ने की अपील
इधर प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. शिमला में सुक्खू ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि मैंने सभी से शांति बनाए रखने और कोई भड़काऊ बयान नहीं देने की अपील की है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम सभी का सम्मान करते हैं. हिमाचल की भूमि सभी धर्मों का सम्मान करती है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Port Blair New Name: केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला, यह होगा नया नाम होगा

Arvind Kejriwal को SC से मिली बड़ी राहत, CBI केस में जमानत, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें