21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह पर महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, गरमाई सियासत, बीजेपी ने दर्ज किया मामला

Mahua Moitra On Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महुआ मोइत्रा ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर ऐसा शाह पर टिप्पणी की थी. बीजेपी नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों को बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक मतभेद का अपमान कहा है.वहीं, महुआ मोइत्रा ने अब तक बीजेपी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Mahua Moitra On Amit Shah: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया है. घुसपैठ मुद्दे पर अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणियों से अब विवाद खड़ा हो गया है. मोइत्रा ने शाह पर बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर कहा कि उनका ‘सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए.’ उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है. भाजपा ने इस टिप्पणी को अप्रिय और घृणास्पद करार देते हुए महुआ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

महुआ ने दिया था विवादित बयान

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है. मोइत्रा ने कहा ‘‘वे बार-बार घुसपैठियों के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन भारत की सीमा की सुरक्षा पांच बलों की ओर से की जाती है, और यह सीधे तौर पर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है.’’ तृणमूल सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का हवाला देते हुए कहा ‘‘लाल किले से खड़े होकर प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि घुसपैठिए जनसांख्यिकीय बदलाव कर रहे हैं. लेकिन जब वह यह कह रहे थे, तब उनके गृह मंत्री अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और ताली बजा रहे थे.’’ उन्होंने इसके बाद शाह पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, ‘‘अगर हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए.’’

बीजेपी ने दर्ज कराया मामला

लोकसभा सदस्य मोइत्रा ने कहा ‘‘जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, और प्रधानमंत्री स्वयं कहते हैं कि घुसपैठिए हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? क्या यह हमारी गलती है? या आपकी?’’ उन्होंने यह भी सवाल किया कि सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मौजूदगी के बावजूद घुसपैठ क्यों जारी है. मोइत्रा के बयान से विवाद पैदा हो गया है और बीजेपी ने कृष्णानगर कोतवाली पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, मोइत्रा ने अब तक बीजेपी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बीजेपी ने टिप्पणी को बताया बेहद आपत्तिजनक

बीजेपी नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों को बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक मतभेद का अपमान कहा है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा ‘‘अप्रिय और आपत्तिजनक टिप्पणी केवल व्यक्ति और तृणमूल की मानसिकता को दर्शाती है. हम जानना चाहेंगे कि क्या यह तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक रुख है, यदि नहीं, तो उसे माफी मांगनी चाहिए और मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.’’ हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel