Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर दिल्ली की विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, “पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. आज वह दिन था, और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही थीं. लेकिन, आज, भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि ‘जुमला’ था. पैसे देना तो दूर की बात है, महिलाओं को कोई योजना या पंजीकरण के लिए पोर्टल तक नहीं मिला. उन्हें 4 सदस्यीय समिति मिली.”
‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’
आतिशी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा- दिल्ली चुनाव में मोदी जी ने वादा किया था- महिला दिवस पर दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 आएंगे. कहा था- ये “मोदी की गारंटी है!” आज 8 मार्च है, न खाते में पैसे आए, न रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, सिर्फ 4 सदस्यीय कमिटी मिली. यानी खोदा पहाड़, निकली चुहिया. क्या यही थी मोदी जी की गारंटी? भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी जी की गारंटी जुमला थी, उन्होंने महिलाओं से झूठ बोला. भाजपा ने साबित कर दिया कि, ये बस शुरुआत है इनके संकल्प पत्र के सभी वादे भी ऐसे ही झूठे साबित होंगे.
बीजेपी सरकार ने पैसे के बजाय एक समिति दे दी : गोपाल राय
‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर आप नेता गोपाल राय ने कहा, “महिलाएं इस दिन का इंतजार कर रही थीं क्योंकि भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि 8 मार्च को उनके खातों में पैसे जमा हो जाएंगे। हालांकि, भाजपा सरकार ने पैसे के बजाय एक समिति दे दी है. यह दर्शाता है कि भाजपा नेता वादा करते समय झूठ बोल रहे थे… मैं जेपी नड्डा को सुन रहा था – कि उन्होंने इस योजना के लिए 51000 करोड़ रुपये पास किए हैं – वह ऐसा नहीं कर सकते, यहां तक कि दिल्ली कैबिनेट भी ऐसा नहीं कर सकती. इसे बजट प्रस्तुति के दौरान सदन में ही पारित किया जा सकता है.”
आप प्रवक्ता ने महिला समृद्धि योजना पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “आज कोई तारीख नहीं बताई गई. पहले कहा गया था कि 8 मार्च को महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे, लेकिन आज सिर्फ घोषणा हुई है. अब कहा गया है कि नियम और शर्तें लागू होंगी, लेकिन वोट लेते समय ये नहीं बताया गया.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
कांग्रेस ने भी दिल्ली सरकार पर हमला बोला
‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, “आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 5100 करोड़ रुपये की महिला सम्मान योजना की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी कि 8 मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. अब अगर हम 5100 करोड़ रुपये को 12 से विभाजित करते हैं, तो हर विधानसभा क्षेत्र में मुश्किल से 200-300 महिलाओं को मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे, लेकिन इस गारंटी के बाद, मुझे लगता है कि केवल 17000 महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा, जो दिल्ली के लोगों से सरासर झूठ है.”