16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land Sale Fraud : साध्वी की हत्या कर जाली दस्तावेज से मकान बेच दिया जिम ट्रेनर ने

Land Sale Fraud : मथुरा में साध्वी की हत्या कर जाली दस्तावेज के आधार पर मकान बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अबतक पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी.

Land Sale Fraud : यूपी के मथुरा के वृंदावन में पुलिस ने एक वृद्ध साध्वी की हत्या और जाली कागजों से उसका मकान बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक साध्वी के पति की पहले मौत हो गई थी और उनकी संपत्ति पर कोई और दावेदार नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए उनके घर के पास जिम चलाने वाले एक युवक ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर साध्वी की हत्या कर दी. इसके बाद नकली दस्तावेज बनाकर मकान बेच दिया.

इस संबंध में पुलिस की ओर से एक्स पर जानकारी दी गई है. MATHURA POLICE @mathurapolice नाम के अकाउंट पर लिख गया–थाना वृंदावन पुलिस द्वारा वृद्ध साध्वी की हत्या कर उसके मकान को फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वैनामा करने वाले 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी का दस्तावेज भी शेयर किया है.

फर्जी कागजात के आधार पर मकान बेच दिया आरोपियों ने

न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुलिस उपाधीक्षक (सदर) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वृंदावन के गौशाला नगर की गली नंबर-एक की यह घटना है. यहां रहने वाले जयदेव झा की पत्नी साध्वी चन्द्रमुखी देवी उर्फ चित्रा दासी कुछ समय पूर्व अपने घर से लापता हो गयी थीं. सिंह ने कहा कि साध्वी का कुछ पता नहीं चलने पर उनके गुरुभाई महन्त लाड़ली दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उनके पड़ोसी अभिषेक और उसके साथियों ने उनकी हत्या कर फर्जी कागजात के आधार पर उनका मकान बेच दिया है.

यह भी पढ़ें : Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

उन्होंने बताया कि इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आशना सिंह को जांच सौंपी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर पड़ोस में रहने वाले अभिषेक शर्मा, विजय सिंह, वकील मोहम्मद, उसके भाई मोहम्मद आरिफ, ओमकार सिंह और शाहजहांपुर के निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel