16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस CM के पास कितनी संपत्ति? जानिए सबसे अमीर और सबसे गरीब मुख्यमंत्री

Most Richest and Poorest CM: ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 30 मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 1632 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दो राज्य के सीएम के पास अरबों में संपत्ति है.

Most Richest and Poorest CM: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने शुक्रवार को 27 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की आय के बारे में रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के तहत 30 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति औसतन संपत्ति 1632 करोड़ रुपए है. इस लिस्ट में दो सीएम ऐसे भी हैं, जो कि अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस सीएम के पास सबसे ज्यादा संपत्ति और किसके पास सबसे कम संपत्ति है. यह रिपोर्ट स्व-शपथपत्रों के आधार पर तैयार की गई है.

सबसे ज्यादा संपत्तियों वाले मुख्यमंत्री

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 30 राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से सबसे ज्यादा अमीर सीएम के तौर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का नाम शुमार है. उनके पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा, दूसरे नंबर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का नाम है, उनके पास 332 करोड़ से ज्यादा और तीसरे नंबर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का नाम दर्ज है. सिद्धारमैया के पास 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्तियों वाले सीएम

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम संपत्तियों वाले मुख्यमंत्री की लिस्ट में तीसरे नंबर पर केरल के सीएम पिनराई विजयन का नाम शुमार है, उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम, जिनके पास 55 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा, सबसे कम संपत्तियों वाले सीएम के मामले में पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम हैं, जिनके पास 15 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. गौरतलब है कि यह रिपोर्ट चुनाव लड़ने से पहले दाखिल किए गए हलफनामों से तैयार किया गया है.  

30 मुख्यमंत्रियों के पास कितनी संपत्ति

क्र.सं.राज्यमुख्यमंत्रीकुल संपत्ति
1आंध्र प्रदेशएन. चंद्रबाबू नायडू9,31,83,70,656
2अरुणाचल प्रदेशपेमा खांडू3,32,56,53,153
3कर्नाटकसिद्धारमैया51,93,88,910
4नागालैंडनेफियू रियो46,95,07,855
5मध्य प्रदेशडॉ. मोहन यादव42,04,81,763
6पुदुचेरीएन रंगास्वामी38,39,75,200
7तेलंगानाअनुमुला रेवंत रेड्डी30,04,98,852
8झारखंडहेमंत सोरेन25,33,87,953
9असमहिमन्त बिश्व शर्मा17,27,65,162
10मेघालयकॉनराड संगमा14,06,83,315
11त्रिपुरामाणिक साहा13,90,29,020
12महाराष्ट्रदेवेंद्र गंगाधर फडणवीस13,27,47,728
13गोवाडॉ. प्रमोद सावंत9,37,79,584
14तमिलनाडुएमके स्टालिन8,88,75,339
15गुजरातभूपेंद्र पटेल7,81,89,255
16हिमाचल प्रदेशसुखविंदर सिंह7,81,89,255
17सिक्किमप्रेम सिंह तमांग6,69,21,255
18हरियाणानायब सिंह5,80,52,714
19दिल्लीरेखा गुप्ता5,31,34,981
20उत्तराखंडपुष्कर सिंह धामी4,64,78,080
21मिजोरमलालदुहावमा4,13,88,226
22छत्तीसगढ़विष्णु देव साय3,80,81,550
23ओडिशामोहन चरण माझी1,97,82,315
24पंजाबभगवंत मान1,97,10,174
25बिहारनीतीश कुमार1,64,82,719
26उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ1,54,194,054
27राजस्थानभजन लाल शर्मा1,46,56,666
28केरलपिनराई विजयन1,18,75,766
29जम्मू एवं कश्मीरउमर अब्दुल्ला55,24,430
30पश्चिम बंगालममता बनर्जी15,38,029
Source- adrindia.org
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel