Karnataka OBC Reservation: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ओबीसी समुदाय को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. सिद्धारमैया सरकार ने सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक सर्वे की रिपोर्ट को कैबिनेट के सामने पेश किया है. जिस पर 17 अप्रैल को चर्चा होगी. रिपोर्ट में ओबीसी आरक्षण को 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की गई है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो राज्य में आरक्षण की कुल सीमा 85% हो जाएगी, जिससे कर्नाटक देश का सबसे ज्यादा आरक्षण देने वाला राज्य बन सकता है.
गौरतलब है कि देश में सुप्रीम कोर्ट ने 50% आरक्षण की सीमा तय कर रखी है. लेकिन असाधारण परिस्थितियों में इसे पार किया जा सकता है, बशर्ते सामाजिक न्याय का मजबूत आधार साबित किया जाए. कर्नाटक सरकार इसी आधार पर तमिलनाडु (69%) और झारखंड (77%) जैसे राज्यों का उदाहरण दे रही है.
इस समय कर्नाटक में एससी-एसटी को 24%, ओबीसी को 32% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण दिया जा रहा है. ओबीसी की आबादी करीब 70% मानी जाती है, ऐसे में सरकार इसे सामाजिक न्याय का सवाल बता रही है. अब देखना है कि क्या ये प्रस्ताव कानूनी कसौटी पर खरा उतर पाएगा या नहीं.
70% ओबीसी आबादी के आधार पर आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश
जातिगत जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की आबादी लगभग 70% है. इसी आधार पर आयोग ने आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश करते हुए कहा है कि आबादी के अनुपात में सरकारी लाभ और अवसरों का वितरण ही सामाजिक न्याय का सही रास्ता है. प्रस्ताव के तहत आरक्षण न केवल शिक्षा और सरकारी नौकरियों में, बल्कि स्थानीय निकायों में भी लागू करने की योजना है.
यह भी पढ़ें.. रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का दोबारा समन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें.. Delhi Pollution : खतरनाक शहर है दिल्ली! 3 दिन रहेंगे तो हो जाएगा संक्रमण