Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 से 26 सितंबर तक ओडिशा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 से 26 सितंबर तक छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. गंगा किनारे पश्चिम बंगाल में 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक तूफान और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में गरज-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 25 और 26 सितंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में 26 सितंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 24 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसके साथ गरज और वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
दिल्ली में आसमान साफ
दिल्ली में मानसून कमजोर पड़ने के कारण गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम है. हवा की गुणवत्ता इस दौरान ‘मध्यम’ स्तर पर रहेगी. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में होगी बारिश
IMD के अनुसार, तेलंगाना में 22 सितंबर को, जबकि दक्षिणी आंध्र प्रदेश और यनम में 24 से 26 सितंबर तक कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले 5 दिनों तक तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार
22 से 24 सितंबर तक असम और मेघालय में, 22–23 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-तूफान हो सकते हैं. इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

