10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम हुआ मेहरबान या मुसीबत? दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भारी बारिश का अनुमान

kal ka Mausam: देशभर में मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, एमपी और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन (30-31 अगस्त 2025) तक मौसम बिगड़ा रह सकता है.

kal ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों (30-31 अगस्त, 2025) तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रविवार को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में बारिश का अनुमान

यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी यूपी में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

बिहार में कल बारिश की संभावना

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ा हुआ था. न बारिश हो रही थी, न ही उमस से राहत मिल रही थी. हालांकि अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार से कई जिलों में भारी वर्षा होगी और यह सिलसिला तीन दिनों तक जारी रहेगा. वहीं, गंगा और उसकी सहायक नदियों के उफान ने कई इलाकों में कटाव और बाढ़ का खतरा भी बढ़ा दिया है. गुरुवार को सिर्फ वाल्मिकीनगर और औरंगाबाद में बूंदाबांदी देखने को मिली जबकि शेष सभी जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. तीखी धूप के साथ उमस से लोगों को परेशानी हो रही है.

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने, बिजली के उपकरणों से दूर रहने और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है. प्रशासनिक एजेंसियां राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel