Jyoti Malhotra: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब यह सामने आया कि ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट “ट्रैवल विद जो” अब सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर यह प्रोफाइल अब दिखाई नहीं दे रही है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म या जांच एजेंसियों द्वारा इसे निष्क्रिय किया गया है.
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, जिन्होंने कई देशों की यात्राएं की हैं और सोशल मीडिया पर खासा फैनबेस तैयार किया था। वह लग्जरी होटलों में रहने और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाने के लिए जानी जाती थीं. लेकिन अब उनके यात्रा खर्चों और विदेश दौरों को लेकर जांच एजेंसियां सवाल उठा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति अपनी घोषित आय से कहीं अधिक खर्च करती थीं.
कब शुरू हुआ विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ज्योति ने एक लाइव वीडियो किया, जिसमें वह हंसती-मुस्कराती नजर आईं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। यहीं से उन पर पाकिस्तान कनेक्शन के आरोप लगने लगे.
पाकिस्तान यात्रा और संदिग्ध संपर्क
जांच एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान सिर्फ वीडियो शूटिंग ही नहीं की, बल्कि वहां के खुफिया संपर्कों से भी मिलीं. सूत्रों का कहना है कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिसे भारत सरकार ने 13 मई 2025 को “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया.
इसके अलावा, ज्योति ने पाकिस्तान में राणा शहबाज और शाकिर नाम के व्यक्तियों से भी मुलाकात की थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने शाकिर का नंबर “जट रंधावा” के नाम से सेव किया हुआ था ताकि किसी को शक न हो. भारत लौटने के बाद भी वह इन लोगों से वॉट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए संपर्क में बनी रही और देशविरोधी जानकारियां साझा करती रही.