28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CBI के नए बॉस का ऐलान, सुबोध जायसवाल को दो साल के लिए डायरेक्टर की जिम्मेदारी

CBI New Chief Subodh Kumar Jaiswal: सीबीआई के नए बॉस का ऐलान मंगलवार की देर रात कर दिया गया. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है.

सीबीआई के नए बॉस का ऐलान मंगलवार की देर रात कर दिया गया. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. सुबोध कुमार जायसवाल साल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. इससे पहले वो महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं. फिलहाल, वो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीजी हैं.

Also Read: सीबीआई निदेशक के लिए सीआईएसएफ डीजी, एसएसबी डीजी और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव के नाम पर चर्चा, जानें प्रोफाइल

इसके पहले सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए तीन नामों पर चर्चा हो रही थी. इसको लेकर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी. इन तीन नामों में सुबोध कुमार जायसवाल, केआर चंद्रा और वीकेएस कौमुदी शामिल थे. आखिर में सुबोध कुमार जायसवाल के नाम को फाइनल किया गया. उनका चयन दो साल के लिए हुआ है.

सुबोध जायसवाल के पहले ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबीआई डायरेक्टर चुना गया था. उन्हें 4 फरवरी 2019 को नियुक्त किया गया था. इससे पहले केंद्र सरकार ने साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को सीबीआई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया था. इसके बाद पूर्णकालिक सीबीआई निदेशक की खोज जारी थी. अब, सुबोध जायसवाल को चुना गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें