Interesting CV Viral: कहा जाता है “First Impression is the Last Impression” — और प्रोफेशनल दुनिया में यह कहावत सबसे ज़्यादा CV (बायोडाटा) पर लागू होती है. एक अच्छा CV न केवल आपकी योग्यता बताता है, बल्कि आपकी सोच, प्रतिबद्धता और नजरिए को भी दर्शाता है. लेकिन कभी-कभी लोग अपनी क्रिएटिविटी में कुछ ऐसा लिख देते हैं कि वो CV सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
लड़की के CV में दिखा खास अंदाज़
एक लड़की ने अपनी नौकरी की तलाश में जो CV तैयार किया, उसमें उसने कुछ ऐसा लिखा कि हर कोई हैरान रह गया. पहले तो उसने अपने स्किल्स और टैलेंट के बारे में जानकारी दी, लेकिन इसके बाद जो लाइन उसने लिखी, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लड़की ने अपने CV में लिखा कि “मेरे पास IQOO Z10 फोन है, जिसकी बैटरी 7300 mAh की है.”
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
यह CV अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. कई यूज़र्स ने इसे देखकर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट किया, “इससे साफ पता चलता है कि लड़की को नौकरी की कितनी ज्यादा ज़रूरत है.”वहीं दूसरे ने लिखा, “ये लिखने की क्या ज़रूरत थी? आजकल हर ऑफिस में एक्स्ट्रा वर्क करवाया ही जाता है.” एक और यूजर ने लिखा, “ये Gen-Z जनरेशन है, कुछ भी कर सकती है.”