Indian Railways: इस बार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार करना अब ऊबने वाला नहीं रहेगा. उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कदम मजबूत किए हैं. नई दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और शकूर बस्ती स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर छठ महोत्सव के गाने चलेंगे. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लंबे समय तक इंतजार करने में उन्हें परेशानी न हो.
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम
भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. हर कैमरे पर 24 घंटे कर्मचारी नजर रखेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली डिवीजन ने हर प्रमुख स्टेशन पर कम से कम 5-6 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाने का निर्णय लिया है. इससे टिकट काउंटर पर लंबी कतारें और भीड़ कम होगी. इसके अलावा, कई स्टेशनों पर अतिरिक्त ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी. इन मशीनों के पास कुछ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो तकनीक से अनजान यात्रियों की मदद करेंगे.
डिजिटल और सेल्फ-सर्विस की सुविधा
रेलवे इस बार डिजिटल टिकटिंग और सेल्फ-सर्विस सुविधाओं पर भी जोर दे रहा है. इससे यात्रियों को तेजी से टिकट लेने और अपनी यात्रा योजना बनाने में मदद मिलेगी. अधिकारियों ने कहा कि यह इंतजाम यात्रियों को परेशानी से बचाने और स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है.
यात्रियों के अनुभव में सुधार
छठ महोत्सव के समय बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग गांव घर जा रहे हैं. रेलवे के ये विशेष इंतजाम यात्रियों के अनुभव को सहज और आरामदायक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.

