32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारतीय सेना ने SAI मैसेजिंग एप विकसित किया, सुरक्षित संदेश भेजने के लिए पूरी सेना करेगी एप का इस्तेमाल

नयी दिल्ली : 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य के तहत भारतीय सेना ने सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (एसएआई) नाम से एक सुरक्षित और सरल मैसेजिंग एप विकसित किया है. इस एप के जरिये एंड्रॉएड प्लटफॉर्म पर सुरक्षित वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और टैक्स्ट मैसेजिंग की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

नयी दिल्ली : ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य के तहत भारतीय सेना ने सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (एसएआई) नाम से एक सुरक्षित और सरल मैसेजिंग एप विकसित किया है. इस एप के जरिये एंड्रॉएड प्लटफॉर्म पर सुरक्षित वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और टैक्स्ट मैसेजिंग की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

एसएआई मैसेजिंग ऐप्प का मॉडल व्हाट्सएप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस जैसे मैसेजिंग एप की तरह ही है. इसमें मैसेजिंग के लिए सुरक्षित प्रोटोकॉल भी है. साथ ही स्थानीय इनहाउस सर्वर और कोडिंगे की सुरक्षित व्यवस्था भी है.

एसएआई मैसेजिंग एप की जांच भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी) से संबद्ध लेखा परीक्षक और सेना साइबर समूह ने अच्छे से की गयी है. सेवा के भीतर सुरक्षित संदेश भेजने की सुविधा के लिए एसएआई का उपयोग पूरी सेना द्वारा किया जायेगा.

एसएआई एप की समीक्षा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नल साई शंकर के कौशल तथा अनुप्रयोग को विकसित करने के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि एसएआई ऐप के जरिये सेनाओं के बीच सुरक्षित ढंग से संदेश भेजे जा सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें