16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Drills: भारत-पाकिस्तान की नौसेना फिर होंगी आमने-सामने, ड्रिल पर होगी दुनिया की नजर

India Pakistan Drills: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. इधर खबर है दोनों देशों की नौसेनाएं एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. अरब सागर में युद्ध जैसा माहौल देखने को मिलेगा. जिसपर पूरी दुनिया की नजर होगी.

India Pakistan Drills: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जहां भारतीय सेना का हौसला चरम पर है, वहीं पाकिस्तानी सेना भारत की मार से अब तक नहीं उबरा है. अब जब अरब सागर में दोनों देशों की नौसेना अभ्यास के लिए आमने-सामने होंगी तो दुनिया की नजरें जम जाएंगी. 11 अगस्त से भारत और पाकिस्तान की नौसेना अरब सागर में कुछ दिनों तक एक ही समय पर अलग-अलग अभ्यास करेंगी.

भारत-पाकिस्तान ने जारी किया NOTAMs

भारत और पाकिस्तान दोनों की नौसेनाओं ने अपने-अपने क्षेत्रीय क्षेत्रों में अरब सागर में अभ्यास करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी किया है. जिसमें कहा गया है, ” भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में नौसैनिक अभ्यास करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किया है.” नोटम तब जारी किया जाता है जब हवाई यातायात पर एक निश्चित अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर किया था शुरू

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुसकर मारा

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय दिया. भारत ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को विफल कर दिया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान सहम गया और भारत से युद्ध समाप्त करने की गुहार लगाई. पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा अपने भारतीय समकक्ष से बात करने के बाद शत्रुता समाप्त हुई है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘जल्द हो सकता है अगला युद्ध,’ सेना प्रमुख बोले- तैयार और सतर्क रहना जरूरी

Watch Video : ऑपरेशन सिंदूर में जीते या हारे? क्या जवाब देगा एक पाकिस्तानी जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया

Operation Sindoor : ‘अब बहुत हो चुका’, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना से क्या बोली मोदी सरकार, देखें वीडियो

Operation Sindoor: भारत ने 300 KM दूर से पाक के एयरक्राफ्ट और 5 फाइटर जेट मार गिराए, सेना ने पेश किए पुख्ता सबूत

भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप, ऑपरेशन सिंदूर ने मचाया सियासी भूकंप और आर्थिक तबाही   

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel