22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: ‘जल्द हो सकता है अगला युद्ध,’ सेना प्रमुख बोले- तैयार और सतर्क रहना जरूरी

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे और राजनीति के बीच सेना प्रमुख ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने आगाह किया है कि अगला युद्ध बहुत जल्द हो सकता है. इसके लिए सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.

Operation Sindoor: थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को किसी भी पारंपरिक मिशन से अलग बताया. साथ ही उन्होंने अभियान को शतरंज की बाजी जैसा भी बताया. सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी.”

अगले युद्ध के लिए रहना होगा तैयार: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ-साथ ये भी कहा कि अगले युद्ध के लिए हमें तैयार रहना होगा. जंग के लिए तैयारी करनी होगी. उन्होंने इसके लिए ड्रोन की डिमांड भी कर दी है. साथ ही सेना प्रमुख ने कहा- दुनिया में अभी 56 संघर्ष चल रहे हैं. 92 देश किसी न किसी संघर्ष में शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में हमने शतरंज की बाजी खेली : सेना प्रमुख

IIT मद्रास में एक समारोह को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर मई में की गई भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई की जटिलताओं को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में हमने शतरंज की बाजी खेली. इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं. इसे हम ‘ग्रे जोन’ कहते हैं. ‘ग्रे जोन’ का मतलब है कि हम पारंपरिक ‘ऑपरेशन’ नहीं कर रहे, लेकिन हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जो पारंपरिक ‘ऑपरेशन’ से थोड़ा हटकर हो.’’

सेना प्रमुख ने बताया पारंपरिक ऑपरेशन और ग्रे जोन में क्या है अंतर

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘पारंपरिक ‘ऑपरेशन’ का मतलब है, सबकुछ लेकर जाओ, जो कुछ आपके पास है उसे ले जाएं और अगर आप वापस आ सकते हैं तो वापस आ जाएं, नहीं तो वहीं रहें. इसे पारंपरिक तरीका कहा जाता है. यहां, ‘ग्रे जोन’ का मतलब है कि हर क्षेत्र में होने वाली कोई भी गतिविधि, हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने हमें सिखाया कि यही ‘ग्रे जोन’ है.’’

ये भी पढ़ें

Watch Video : ऑपरेशन सिंदूर में जीते या हारे? क्या जवाब देगा एक पाकिस्तानी जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया

Operation Sindoor : ‘अब बहुत हो चुका’, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना से क्या बोली मोदी सरकार, देखें वीडियो

Operation Sindoor: भारत ने 300 KM दूर से पाक के एयरक्राफ्ट और 5 फाइटर जेट मार गिराए, सेना ने पेश किए पुख्ता सबूत

भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप, ऑपरेशन सिंदूर ने मचाया सियासी भूकंप और आर्थिक तबाही   

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel