India Becomes Fourth Largest Economy: नई दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक का केंद्र विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत 2047’ रहा. बैठक के बाद आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस से बात करते हुए सुब्रह्मण्यम ने जानकारी दी कि भारत ने अर्थव्यवस्था की रेस में एक नया मुकाम हासिल किया है. भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा हाल ही में दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची जारी की गई थी, जिसके अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार
सुब्रह्मण्यम ने कहा कि ‘भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. हमारी अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. यह मेरा नहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का डेटा है. भारत अब जापान से आगे निकल चुका है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि यदि भारत की रफ्तार के साथ चलता रहा, तो आने वाले कुछ सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
नीति आयोग की बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई
इसके अलावा सुब्रह्मण्यम ने बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य और केंद्र के बीच देश के विकास को लेकर अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इनमें मैन्युफैक्चरिंग, ग्रामीण और शहरी गैर-कृषि क्षेत्र, ग्रीन, सर्कुलर इकोनॉमी और सेवाएं जैसे मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब देश एक ऐसे स्तर पर आ गया है कि तेजी से उन्नति करने की क्षमता रखता है.
भारत और जापान की GDP में अंतर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल 2026 में भारत की GDP 3567.55 अरब डॉलर से बढ़कर 4,187 अरब डॉलर हो जाएगी. वहीं यदि जापान की बात करें तो अनुमान लगाया गया है कि 2026 में इसकी GDP 4,186 अरब डॉलर होगी. IMF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने वर्ष 2025 और 2026 में 6.2 प्रतिशत से लेकर 6.3 प्रतिशत की दर से विकास कर सकता है.
यह भी पढ़े:Delhi Rain : दिल्ली-NCR में तेज बारिश, मिंटो ब्रिज में कार डूबी, देखें वीडियो