Worlds Most Expensive Substance: आमतौर पर प्लेटिनम और हीरे को दुनिया की सबसे महंगी चीजों में गीना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बातने जा रहे हैं जिसकी कीमत अरबों डॉलर में है और इसका एक ग्राम भी अगर मिल जाए तो पूरे भारत में 10 से 12 दिनों तक बिजली सप्लाई की जा सकती है. यह इतना ताकतवर होता है कि एक ग्राम से बड़ा परमाणु हमला जितना विनाश देखने को मिल सकता है.
क्या है एंटीमैटर ?
कल्पना कीजिए आपके हाथ में एक ग्राम जितना कोई चूर्ण जैसी चीज है अगर यह फट जाए तो इससे जितनी ऊर्जा निकलेगी जिससे की हिरोशिमा में हुए न्यूक्लियर धमाके से चार गुना धमाका होगा. इसकी कीमत लगभग 62.5 लाख करोड़ रूपए प्रति ग्राम है. इसकी प्रति ग्राम कीमत भारत के पूरे बजट से भी अधिक है.
हमारा पूरा ब्रह्मांड सामान्य पदार्थ (Matter) से बना है, आप मैं और हम सभी. सामान्य इलेक्ट्रॉन का चार्ज नेगेटिव (-) होता है और प्रोटेन का चार्ज पॉजिटिव (+) होता है. जब ये दोनों मिलते हैं तो 100% मास शुद्ध ऊर्जा में बदल जाता है. इसके धमाके से न कोई राख बचती है न कोई धुआं सिर्फ रोशनी और भयानक ऊर्जा मिलती है और इस अनोखी चीज का नाम है एंटीमैटर.
साल 1995 से लेकर 2025 तक पूरी दुनिया के सारे प्रयोग मिलाकर सिर्फ 10 नैनोग्राम के करीब एंटीमैटर बन पाया है. इतने में से एक बल्ब भी नहीं जलेगा लेकिन इसे बनाने में अब तक अरबों रूपए खर्च हो चुके हैं.
कैसे बनता है एंटीमैटर? (Antimatter)
एंटीमैटर को CERN लैब में बनाया जाता है जो कि स्विट्जरलैंड- फ्रांस बॉर्डर पर स्थित है. इस लैब में दुनिया की सबसे बड़ी मशीन LHC लगी हुई है जिसमें एंटीमैटर बनेगा. साथ ही अमेरिका के Fermilab और जर्मनी में GSI हैल्महोल्टज सेंटर में बनाया जाता है. इन सभी जगहों पर कणों को प्रकाश की गति 99.999% तक तेज करके आपस में टकराया जाता है. टक्कर से कुछ देर के लिए एंटीमैटर के कण में पैदा होते हैं.
एंटीमैटर को सबसे पहले लगभग -273 डिग्री सेल्सियस पर इसे ठंडा किया जाता है जो सून्य डिग्री के बराबर है. बाद में किसी पेन्निंग ट्रैप से हवा में तैरता हुआ रखा जाता है. इसे बड़ी ही सावधानी से रखा जाता है और बार बार चेक किया जाता है क्योंकि अगर गलती से भी यह दीवार या किसी चीज से टकरा गई तो बहुत बड़ा धमाका हो सकता है.साल 2011 में CERN ने 309 एंटी-हाइड्रोजन परमाणु को 16 मिनट 40 सेकंड तक जिंदा रखने का रिकॉर्ड बनाया था.
एंटीमैटर से भविष्य में क्या क्या किया जा सकता है?
एंटीमैटर के बहुत ही कम मात्रा से बहुत ज्यादा ऊर्जा मिलती है जिससे भविष्य में इससे ऐसे रॉकेट बनाए जा सकते हैं जो तेजी से मंगल या फिर दूसरे ग्रहों पर आसानी से पहुंच सकता है. साथ ही इससे अंतरिक्ष यात्रा में क्रांति देखने को मिल सकती है. नासा (NASA) के अनुसार मात्र 10 मिलीग्राम एंटीमैटर से पूरा अंतरिक्ष घूमा जा सकता है. आमतौर पर अंतरिक्ष मिशन में सालों तक का समय लगता है लेकिन इसकी मदद से यह समय महीनों में बदल जाएगा.
एंटीमैटर से निकलने वाली एनर्जी आज के इंधन (Fuel) से लाखों गुना ज्यादा होती है और अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख लिया गया तो ऊर्जा की कमी को लगभग पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. आज एंटीमैटर का इस्तेमाल PET स्कैन जैसी जांचों में होता है लेकिन आने वाले समय में इसे बड़ी कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.एंटीमैटर पर रिसर्च से नई तरह की मशीने और तकनीक को बनाया जा सकता है जिससे नई टेक्नोलॉजी को बनाने में भी मदद मिलेगी.
एंटीमैटर इतना महंगा क्यों है?
इसे बनाना बहुत ही मुश्किल और महंगा है. दुनिया भर के बस कुछ ही लैब्स में इसे बनाया जाता है और 1 ग्राम एंटीमैटर बनाने में 10 लाख सालों तक LHC (Large Hadron Collider) को लगातार चलाना पड़ेगा. यहां तक की एक सेकंड का एक्सपेरीमेंट करने में लाखों रुपए खर्च होते हैं जिस कारण से इसे बनाना बहुत ही मुश्किल है. साथ ही इसे स्टोर करके रखना भी बहुत ही खतरनाक है क्योंकि थोड़ी भी गलती से बहुत बड़ा धमाका हो सकता है. अब तक जितना एंटीमैटर बनाया गया है इसमें अरबों डॉलर खर्च हो चुके हैं.
बिग बैंग से कैसे आया एंटीमैटर ? (Big Bang Theory)
वैज्ञानिकों के अनुसार बिग बैंग के समय में मैटर और एंटीमैटर बराबर मात्रा में बने थे. लेकिन आज के समय में एंटीमैटर बिल्कुल गायब है तो फिर सवाल आता है कि इतनी मात्रा में एंटीमैटर गया कहां? ऐसे में वैज्ञानिकों द्वारा एंटीमैटर पर किया जा रहा रिसर्च इसके जवाब ढुंढने में मदद कर सकता है. आज के समय अगर एक ग्राम एंटीमैटर भी धरती पर गिर जाए तो पूरा शहर खत्म हो सकता है.
एंटीमैटर से क्या फायदे होंगे?
हालांकि अब भी इस पर बहुत रिसर्च और एंक्सपेरिमेंट्स की जरूरत है लेकिन आने वाले समय के लिए साइंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जी प्रोडक्शन और स्पेस मिशन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिस दिन सचमुच में यह रिसर्च पूरा हुआ और इसे संभाल कर रखना सीख लिया गया तो आने वाले समय में बिजली मुफ्त हो जाएगी और दुनिया भर में सोना हीरा या प्लेटिनम से भी सबसे महंगी चीज एंटीमैटर होगा.
यह भी पढ़ें: 7 लाख साल पुराना ज्वालामुखी फटने को बेताब, इस मुस्लिम देश में मंडरा रहा विनाश का बड़ा खतरा!
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मधुमक्खी के जहर से! ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें: इंसानों पर टेक्नोलॉजी होगी हावी, धरती पर आएंगे एलियंस, जानें 2026 के लिए बाबा वेंगा के चौंकाने वाले दावे

