Kal ka Mausam : मौसम विभाग ने एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव के चलते आगामी दिनों में राजस्थान के दक्षिणी भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को तीव्र होकर ‘वेल मार्क लो’ (डब्ल्यूएमएल) में तब्दील हो गया है. वर्तमान में मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. इसके आगामी 48 घंटे में आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर सात सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान व उससे सटे उत्तरी गुजरात पर एक अवदाब क्षेत्र के रूप में केंद्रित होने की पूरी संभावना है.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि इसके असर से राजस्थान के उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के अलावा यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड में 6 से 8 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पंजाब में 10 सितंबर को, जबकि हरियाणा और चंडीगढ़ में 5 और 8 से 10 सितंबर तक बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 6 और 7 सितंबर को कई जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें : Delhi Flood Video : डूबती दिल्ली! वीडियो देखकर डर जाएंगे आप भी
मध्य प्रदेश के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश में 6 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 6 और 7 सितंबर को बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 से 10 सितंबर तक और बिहार में 8 से 10 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 और 7 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 6 से 10 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है. अगले 7 दिनों में इस पूरे क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.

