Heavy Rain Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. भीषण बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड दस्तक दे रही है. बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत कई और इलाकों में जोरदार ठंड का आगाज हो गया है. पहाड़ों की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अब सर्दी सताने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं देश के दक्षिण भागों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. एक नजर डालते हैं देशभर के मौसम पर.
पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में जोरदार ठंड की दस्तक हो गई है. कई इलाकों में शीत लहर चल रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 से 11 नवंबर के दौरान शीतलहर की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में 4 से 5 दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से लगभग 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.

देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सर्द हवा चलने की भी संभावना है, जिसके कारण ठंड में इजाफा होने की संभावना है.

दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कई इलाकों में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. सर्द हवा से कनकनी वाली ठंड बढ़ सकती है.

बिहार के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है. आगामी दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग का 15 नवंबर के बाद बिहार में तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के छह जिलों के लिए 10 से 12 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिलों में 10 नवंबर से 12 नवंबर तक शीतलहर चल सकती है. चेतावनी भी जारी की गयी है. राज्य में सबसे कम तापमान खूंटी में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोडरमा, गढ़वा और चतरा में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा.

तमिलनाडु में 12 और 13 नवंबर के दौरान और केरल-माहे में 10 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और छींटे पड़ने की संभावना है.

Also Read: Rain Alert: फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, 48 घंटे में शीत लहर से बढ़ेगी कनकनी, अलर्ट जारी

