21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: 48 घंटे में बदलेगा मौसम, शीतलहर से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में 10,11,12 और 13 नवंबर को बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert: मानसून की जोरदार बारिश के बाद अब सर्दी का सितम शुरू हो रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड में इजाफा हो गया है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10 नवंबर को शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है.

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. भीषण बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड दस्तक दे रही है. बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत कई और इलाकों में जोरदार ठंड का आगाज हो गया है. पहाड़ों की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अब सर्दी सताने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं देश के दक्षिण भागों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. एक नजर डालते हैं देशभर के मौसम पर.

पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में जोरदार ठंड की दस्तक हो गई है. कई इलाकों में शीत लहर चल रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 से 11 नवंबर के दौरान शीतलहर की संभावना है.

17121 Pti12 17 2024 000400B
Weather updates

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में 4 से 5 दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से लगभग 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.

24121 Pti12 24 2024 000085B
Weather updates

देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सर्द हवा चलने की भी संभावना है, जिसके कारण ठंड में इजाफा होने की संभावना है.

Delhi Weather 2
Heavy rain alert: 48 घंटे में बदलेगा मौसम, शीतलहर से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में 10,11,12 और 13 नवंबर को बारिश का अलर्ट 9

दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कई इलाकों में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. सर्द हवा से कनकनी वाली ठंड बढ़ सकती है.

18121 Pti12 18 2024 000026B
Weather updates

बिहार के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है. आगामी दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग का 15 नवंबर के बाद बिहार में तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.

24121 Pti12 24 2024 000094A 1
Weather updates

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के छह जिलों के लिए 10 से 12 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिलों में 10 नवंबर से 12 नवंबर तक शीतलहर चल सकती है. चेतावनी भी जारी की गयी है. राज्य में सबसे कम तापमान खूंटी में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोडरमा, गढ़वा और चतरा में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा.

26121 Pti12 25 2024 000144A
Weather updates

तमिलनाडु में 12 और 13 नवंबर के दौरान और केरल-माहे में 10 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और छींटे पड़ने की संभावना है.

Rain Alert 6 3
Heavy rain alert

Also Read: Rain Alert: फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, 48 घंटे में शीत लहर से बढ़ेगी कनकनी, अलर्ट जारी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel