ePaper

Aaj ka Mausam : यहां होगी भारी बारिश, IMD ने शीतलहर का अलर्ट भी किया जारी

3 Dec, 2025 6:02 am
विज्ञापन
South India Rain Alert

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट (Photo: PTI)

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, डिप्रेशन के प्रभाव की वजह से 3 दिसंबर को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जानें 3 दिसंबर को कैसा रहेगा देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

विज्ञापन

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 3 दिसंबर को केरल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. साथ ही, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

दिल्ली में चलेगी शीतलहर

3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. कुछ जगह शीतलहर का प्रभाव नजर आने की बात विभाग की ओर से कही गई है. सुबह में हल्का धुंध नजर आएगा लेकिन दिन में आसमान साफ हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर तेज होने की संभावना

उत्तर प्रदेश में शीतलहर तेज होने की संभावना है. अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. 3 दिसंबर को कानपुर, आगरा, इटावा के अलावा टुंडला, मुजफ्फरनगर और बाराबंकी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है.

झारखंड में और गिरेगा पारा

मौसम केंद्र रांची के अनुसार, बुधवार से झारखंड के कई जिलों, खासकर रांची, पलामू, सिमडेगा, सिंहभूम, चतरा, हजारीबाग, गुमला, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा और खूंटी में तापमान और गिर सकता है. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी होने की संभावना है. शहरी क्षेत्रों में तापमान 5 से छह डिग्री और ग्रामीण क्षेत्रों में चार से 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: फिर मंडरा सकते हैं आफत के बादल, इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना, तेज हवा की भी चेतावनी

बिहार के इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट

बिहार के सीमांचल में 3 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की बात विभाग की ओर से की गई है. पूर्णिया, किशनगंज के अलावा अररिया और कटिहार में शीतलहर का अलर्ट है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

IMD के अनुसार 3 से 5 दिसंबर के बीच पंजाब और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में शीतलहर चल सकती है. 5 से 7 दिसंबर तक उत्तर राजस्थान में भी शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 3 से 5 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है. ओडिशा में 3 और 4 दिसंबर को घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें