13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में इस बार लू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सूखे की दी गई चेतावनी

चीन में इस बार लू ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अत्यधिक गर्मी ने यहां तमाम मुश्किलें पैदा कर दी हैं. इसी 19 अगस्त को राष्ट्रव्यापी सूखे की चेतावनी जारी की गयी थी. दक्षिण-पश्चिम भाग में लंबे समय से चल रही लू सितंबर में भी जारी रहेगी.

China: चीन में इस बार लू ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. अत्यधिक गर्मी ने यहां तमाम मुश्किलें पैदा कर दी हैं. इसी 19 अगस्त को राष्ट्रव्यापी सूखे की चेतावनी जारी की गयी, क्योंकि अनुमान है कि देश के दक्षिण-पश्चिम भाग में लंबे समय से चल रही लू सितंबर में भी जारी रहेगी. चीनी समाचार एजेंसी पीपुल्स डेली के अनुसार, देश में 21 अगस्त को अत्यधिक गर्मी के लिए लगातार 10वें दिन रेड अलर्ट जारी किया गया, जो अत्यधिक गर्मी के लिए चीन की चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली का उच्चतम स्तर है.

चिलचिलाती गर्मी के कारण सूखती जा रही है कई नदियां

  • रिकॉर्ड तोड़ते गर्म हवा के कारण एशिया की सबसे लंबी नदी यांग्त्जे समेत तमाम नदियां सूख गयी हैं.

  • देश में इस वर्ष 15 अगस्त तक 64 दिनों तक लू चली और इस दौरान 1 अगस्त, 2022 तक 200 से अधिक मॉनिटरिंग स्टेशनों में 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया.

  • चीन की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील, प्योंग झील, गर्मी के कारण निर्धारित समय से पहले ही सूखने लगी है.

  • चिलचिलाती गर्मी ने यहां की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को भी प्रभावित किया है. दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत की हाइड्रोपावर उत्पादन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ा है, क्योंकि प्रमुख नदियों में 20 से 50 प्रतिशत तक पानी कम हो गया है. वहीं, 21 अगस्त, 2022 तक सिचुआन की दैनिक हाइड्रोपावर उत्पादन क्षमता 51 प्रतिशत गिरकर 440 मिलियन किलो वाट घंटे पर आ गयी, जो पहले 900 मिलियन थी.

  • दक्षिण-पश्चिम चीन की 34 काउंटी की 66 नदियां प्रचंड गर्मी के कारण सूख चुकी हैं. इतना ही नहीं, दक्षिणी चीन में इस वर्ष अपेक्षाकृत 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

  • जुलाई में तापमान के उच्च स्तर पर बने रहने के कारण अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर 2.73 बिलियन युआन (400 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है, जबकि 5.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें