16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat New Cabinet: गुजरात कैबिनेट में विभाग का बंटवारा, हर्ष संघवी बने उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में 19 नये चेहरे

Gujarat New Cabinet: गुजरात के भूपेंद्र पटेल सरकार में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो गया है. उनके बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. इस फेरबदल के साथ ही अब मंत्रिपरिषद की कुल संख्या मुख्यमंत्री समेत 26 हो गई है, जो पहले 17 थी.

Gujarat New Cabinet: गुजरात में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए अपनी मंत्रिपरिषद में 19 नये चेहरों को शामिल किया है. हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वो सूरत शहर के मुजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इससे पहले वो गृह राज्य मंत्री थे. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. इस फेरबदल के साथ ही अब मंत्रिपरिषद की कुल संख्या मुख्यमंत्री समेत 26 हो गई है, जो पहले 17 थी. कुल 182 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में सदन की कुल संख्या का 15 फीसदी हो सकते हैं. यानी मंत्रियों की संख्या 27 तक हो सकती है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नये मंत्रियों को दिलाई शपथ

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नये मंत्रियों के साथ-साथ उन नेताओं को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और राज्य मंत्रियों से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. भूपेंद्र  पटेल के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले चार साल के कार्यकाल में यह पहली बार है कि राज्य में उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. आखिरी बार पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली सरकार में नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री थे.

गुरुवार को 16 मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले गुरुवार को राज्य सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन छह मंत्रियों के इस्तीफे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किए थे. संघवी समेत छह विधायकों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा गया है. इन छह में से तीन- कनुभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल और कुंवरजी बावलिया- पहले कैबिनेट मंत्री थे, जबकि संघवी, प्रफुल्ल पानसेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी राज्य मंत्री थे. इनमें से केवल संघवी और पानसेरिया ने शुक्रवार को दोबारा शपथ ली. संघवी को उपमुख्यमंत्री और पानसेरिया को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया.

कौन-कौन हुए मंत्रिपरिषद में शामिल?

मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए 19 विधायकों में जीतू वाघाणी, अर्जुन मोढवाडिया और मनीषा वकील शामिल हैं. पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मोढवाडिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले उन्होंने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद भी संभाला था और वह मार्च 2024 में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे. नये 19 मंत्रियों में से जीतू वघानी, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल और नरेश पटेल राज्य में भाजपा सरकारों में अलग-अलग समय पर मंत्री रह चुके हैं.

25 मंत्रियों में से नौ कैबिनेट स्तर के मंत्री

मंत्रिपरिषद में वर्तमान में 25 मंत्रियों में से नौ कैबिनेट स्तर के हैं, तीन स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं और 13 राज्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री ने फेरबदल में 10 मंत्रियों को हटा दिया, जिनमें उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया और वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलु बेरा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. नयी मंत्रिपरिषद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है क्योंकि पहले एक के मुकाबले अब तीन महिलाएं इसमें शामिल हैं. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel