9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहद खूबसूरत है गोवा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जानें इसकी खासियत, मोदी कैबिनेट ने नाम को दी मंजूरी

गोवा के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमानों समेत कई अन्य प्रकार के जेट विमान भी उतर सकते हैं. एयरबस ए-380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है और एकमात्र पूर्ण लंबाई वाला डबल-डेक जेट विमान है.

गोवा का ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बेहद खूबसूरत है. 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया था. पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर इस एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है. इसकी मंजूरी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी दे दी है.

पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया गया

बैठक के बाद कहा गया, मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा, गोवा’ करने को कार्योत्तर मंजूरी दे दी है.

क्या है मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की खासियत

उत्तरी गोवा में नवनिर्मित मोपा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमानों के भी परिचालन की क्षमता है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें क्या-क्या है सुविधा

हवाई अड्डे का प्राथमिक रनवे 3,500 मीटर लंबा

प्रबंधन ने बताया, हवाई अड्डे का प्राथमिक रनवे 3,500 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है. रनवे पूर्व-पश्चिम की ओर है. रनवे के अलावा 3,500 मीटर लंबा समानांतर टैक्सीवे बनाया गया है.

रनवे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमान भी उतर सकते हैं

हवाईअड्डे के रनवे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमानों समेत कई अन्य प्रकार के जेट विमान भी उतर सकते हैं. एयरबस ए-380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है और एकमात्र पूर्ण लंबाई वाला डबल-डेक जेट विमान है.

हवाई अड्डे के पास विमान संचालन के लिए दो रैपिड एग्जिट टैक्सीवे

भीड़भाड़ से बचने के लिए हवाई अड्डे के पास विमान संचालन के लिए दो रैपिड एग्जिट टैक्सीवे और छह क्रॉस टैक्सीवे भी हैं. हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया, इनमें से पांच पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (पीबीबी) या एयरोब्रिज हैं और बाकी नौ रिमोट पार्किंग खंड हैं. यह विमानों की रात की पार्किंग की भी अनुमति देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें