22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : कोरोना को हराने वाला पहला राज्‍य बना गोवा, 7 लोग थे पॉजिटिव, सभी ठीक

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic ) के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्‍छी खबर गोवा (Goa ) से मिल रही है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि गोवा कोरोना वायरस को हराने वाला पहला राज्‍य बन गया है. गोवा जीरो कोरोना केस (zero corona virus case ) वाला स्‍टेट बन गया है.

पणजी : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्‍छी खबर गोवा से मिल रही है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि गोवा कोरोना वायरस को हराने वाला पहला राज्‍य बन गया है. गोवा जीरो कोरोना केस वाला स्‍टेट बन गया है.

Also Read: दिल्ली में फैल रहा है कोरोना वायरस, अभी नहीं दी जाएगी लॉकडाउन से राहत

गोवा में सात कोरोना पॉजिटिव केस थे, लेकिन सभी ठीक होकर घर लौट चुके हैं. गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, बड़े गर्व की बात है कि हम जीरो कोरोना केस स्टेट हो गए हैं.

Also Read: Covid19 Update in Jharkhand : रांची के हिंदपीढ़ी, बेड़ो और सिमडेगा में कोरोना के 4 नये मामले सामने आये

हालांकि गोवा के मुख्‍यमंत्री सावंत ने बताया कि राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन लोगों को केंद्र के अनुसार छूट मिली है उन्हें ही छूट दी जाएगी और बाकी लॉकडाउन सख्‍ती के साथ जारी रहेगा. इस खुशी के मौके पर मुख्‍यमंत्री ने मैं सभी फ्रंटलाइनर्स और हेल्थवर्कर्स को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़ कर 507 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 15,712 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 12,974 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,230 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

Also Read: दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों की आवाजाही पर लगी रोक, गृहमंत्रालय ने जारी किया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम

एक व्यक्ति विदेश चला गया है. पीटीआई भाषा के अनुसार इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 507 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हुई. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई. संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 मौतें हुई हैं जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 14-14 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में 13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं. झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं.

Also Read: Bihar Corona Update : नालंदा में 4 और बक्सर में दो और मरीज कोविड-19 से संक्रमित मिले, बिहार में कुल संख्या बढ़कर 92 हुई

देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में 3,651, उसके बाद दिल्ली में 1,893, मध्य प्रदेश में 1,407 और गुजरात में 1,376 हैं. तमिलनाडु में 1,372 ,राजस्थान में 1,351 और उत्तर प्रदेश में 969 मामले हैं. कोरोना वायरस के तेलंगाना में 809 मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 603 और केरल में 400 मामले हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 384, जम्मू कश्मीर में 341, पश्चिम बंगाल में 310, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले हैं. बिहार में संक्रमण के 86 और ओडिशा में 61 मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में 42 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं.

असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के झारखंड में 34 मामले, चंडीगढ़ में 23 और लद्दाख में 18 मामले हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें