16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Visarjan 2025 : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दौड़ी करंट, एक की मौत

Ganesh Visarjan 2025: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना मुंबई में हुई.

Ganesh Visarjan 2025: मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी  दी गई है. जानकारी के अनुसार, मुंबई के साकीनाका इलाके में खैरानी रोड स्थित एस.जे. स्टूडियो के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत नाजुक है और उनका इलाज जारी है.

विसर्जन के दौरान पालघर में तीन लोग बहे

महाराष्ट्र भर में रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है, मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर सुबह बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु लालबागचा राजा समेत अन्य गणेश प्रतिमाओं को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए. महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बप्पा को विदाई देने के दौरान कुछ जगहों से हादसों की भी खबर आई. साकीनाका इलाके में खैरानी रोड पर गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. वहीं पालघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोग बह गए थे हालांकि उन्हें बचा लिया गया.

यह भी पढ़ें : Watch Video : गणपति के आगे अनंत अंबानी, भगवान गणेश के जयकारों से गूंजा मुंबई

अधिकारियों ने बताया कि लालबागचा राजा सहित प्रमुख सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाए जाने की शोभायात्राएं अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को शुरू हुईं और रात भर जारी रहीं. ये प्रतिमाएं रविवार तड़के समुद्र तट पर पहुंची जिसके बाद विसर्जन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई. लालबागचा राजा सहित सार्वजनिक मंडलों की कम से कम आधा दर्जन गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन गिरगांव चौपाटी पर किया जा रहा है और इसके पूरा होने में कुछ समय लगने की संभावना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel