30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Food Security: भारतीय खाद्य निगम के गोदाम की निगरानी के लिए आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय एफसीआई को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. अब मंत्रालय एफसीआई गोदामों काे अपग्रेड करने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाने की तैयारी कर रही है. यह सीसीटीवी सिस्टम आधुनिक आईपी आधारित सर्विलांस सिस्टम पर आधारित होगा और यह सभी गोदामों में लगाया जा रहा है.

Food Security: देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) का अहम योगदान है. ऐसे में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय एफसीआई को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. अब मंत्रालय एफसीआई गोदामों काे अपग्रेड करने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाने की तैयारी कर रही है. यह सीसीटीवी सिस्टम आधुनिक आईपी आधारित सर्विलांस सिस्टम पर आधारित होगा और यह सभी गोदामों में लगाया जा रहा है. मंत्रालय देश में 561 एफसीआई गोदाम में लगभग 23750 सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है.

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जांच और परख के बाद ऐसे कैमरे लगाये जायेंगे. मंत्रालय का मानना है कि आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने से निगरानी क्षमता बेहतर होगी और एफसीआई गोदामों का प्रबंधन सही तरीके से हो सकेगा. एफसीआई सरकार के खाद्य प्रबंधन और खरीद प्रक्रिया में अहम रोल अदा करती है. ऐसे में एफसीआई के कामकाज को बेहतर बनाने से देश की खाद्य सुरक्षा ही मजबूत नहीं होती है बल्कि इससे देश के कृषि विकास को भी गति मिलती है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराने और बफर स्टॉक के लिए एफसीआई काफी अहम है. 


आधुनिक बनाने के लिए उठाए गए हैं कई कदम

देश में एफसीआई के 500 से अधिक गोदाम मौजूद है. ऐसे में गोदामों के ऑपरेशन और प्रबंधन के लिए मजबूत निगरानी प्रणाली का होना जरूरी है. समय के साथ एफसीआई के गोदामों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम किया है. वर्ष 2013-14 में देश के 61 गोदाम में 14 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया, जो वर्ष 2014-15 में बढ़कर 67 और वर्ष 2018 में 446 हो गया है. मौजूदा समय में देश के 561 गोदाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं. इन कैमरे का लाइव फीड एफसीआई की वेबसाइट सी योर डिपो पर देखा जा सकता है. लेकिन आधुनिक सीसीटीवी कैमरे से कैमरे के साथ छेड़छाड़, निगरानी की दिशा बदलने, कैमरे का वायर काटने की भी जानकारी मिल सकेगी.

नया सर्विलांस सिस्टम के तहत एफसीआई मुख्यालय में एक केंद्रीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर और नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर का गठन होगा. जिसके जरिये लगाए गए सीसीटीवी सिस्टम के सेहत की निगरानी कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए की जा सकेगी. मांग के अनुसार डेटा का संग्रह होगा और एफसीआई वीडियो फीड की विश्लेषण की सुरक्षा के बेहतर उपाय अपनाने का काम कर सकेगी. यही नहीं नयी सीसीटीवी सिस्टम पर्यावरण और उमस की जानकारी देगा.  इससे अनाज का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें