15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fog And Cold Alert: 7 से 13 जनवरी तक भयंकर सर्दी, कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में शीतलहर

Fog And Cold Alert: देश के कई इलाकों में सर्दी, शीतलहर और कोहरे का दौर जारी है. कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में इस सप्ताह शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है. कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

Fog And Cold Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. शीतलहर भी चल रही है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा भी जम रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार-झारखंड समेत कई इलाकों में सर्दी, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. आईएमडी के मुताबिक कुछ इलाकों में आगामी दिनों में बारिश की भी संभावना है.

कई इलाकों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह सिस्टम मजबूत होकर तमिलनाडु, केरल और माहे सहित कई और इलाकों को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 जनवरी को केरल और माहे में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में, सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी है और अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक मध्य कश्मीर के सोनमर्ग मंगलवार रात को जम्मू कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर गुलमर्ग के रात के तापमान में एक डिग्री का सुधार दर्ज किया गया है, यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब में बढ़ी ठंड

हरियाणा और पंजाब में ठंड का सितम जारी है. कुछ हिस्सों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, भिवानी भी भीषण ठंड की चपेट में रहा, जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में बठिंडा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 7.1 डिग्री सेल्सियस जबकि गुरदासपुर में यह 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी (Rajasthan Weather)

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा का दौर जारी है. बुधवार सुबह भी कई इलाके घना कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह घना कोहरा दर्ज किया गया. बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 4.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, अजमेर में 5.9 डिग्री, अलवर में 6.1 डिग्री, गंगानगर व चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बूंदी, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में अगले 48 घंटे में शीत दिवस रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जाहिर किया है.

Also Read: Delhi Weather: दिल्ली में ठंड का प्रकोप, अगले दो दिन और गिरेगा पारा, AQI बहुत खराब

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel