13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में बाढ़ का संकट गहराया, CWC ने बताए खतरे में आई नदियों के आंकड़े

Flood Situation India: देश में बाढ़ का खतरा लगातार गहराता जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की 21 नदियों में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, जबकि 33 अन्य नदियां सामान्य से ऊपर बह रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं, वहीं दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हालात चिंताजनक हैं.

Flood Situation India: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश की 21 नदियों में “गंभीर बाढ़” की स्थिति है. जबकि 33 अन्य नदियां सामान्य जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बिहार (9 नदियां), उत्तर प्रदेश (8 नदियां) हैं, जबकि दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी एक-एक नदी में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उत्तर भारत हाई अलर्ट पर

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इससे ब्यास, सतलुज, रावी, चिनाब, अलकनंदा और भागीरथी नदियों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. जम्मू-कश्मीर में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, खासतौर पर किश्तवाड़, डोडा, अनंतनाग, पुलवामा और कठुआ जिलों में चिनाब, तवी और झेलम नदियों के जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में यमुना का कहर, निचले इलाके जलमग्न

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार को 207 मीटर पार कर गया, जिससे मजनू का टीला, बदरपुर और मदनपुर खादर जैसे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते लोहे के पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. मजनू का टीला बाजार में पानी भरने से कारोबार ठप हो गया है.

निगमबोध घाट में दाह संस्कार पर रोक

यमुना नदी का पानी दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम श्मशान घाट निगमबोध घाट तक पहुंच गया है. घाट की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे बाढ़ का पानी अंदर घुस गया और दाह संस्कार अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं. यहां रोजाना 50 से ज्यादा दाह संस्कार होते हैं, लेकिन अब व्यवस्थाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel