Flood Situation India: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश की 21 नदियों में “गंभीर बाढ़” की स्थिति है. जबकि 33 अन्य नदियां सामान्य जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बिहार (9 नदियां), उत्तर प्रदेश (8 नदियां) हैं, जबकि दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी एक-एक नदी में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उत्तर भारत हाई अलर्ट पर
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इससे ब्यास, सतलुज, रावी, चिनाब, अलकनंदा और भागीरथी नदियों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. जम्मू-कश्मीर में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, खासतौर पर किश्तवाड़, डोडा, अनंतनाग, पुलवामा और कठुआ जिलों में चिनाब, तवी और झेलम नदियों के जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में यमुना का कहर, निचले इलाके जलमग्न
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार को 207 मीटर पार कर गया, जिससे मजनू का टीला, बदरपुर और मदनपुर खादर जैसे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते लोहे के पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. मजनू का टीला बाजार में पानी भरने से कारोबार ठप हो गया है.
निगमबोध घाट में दाह संस्कार पर रोक
यमुना नदी का पानी दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम श्मशान घाट निगमबोध घाट तक पहुंच गया है. घाट की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे बाढ़ का पानी अंदर घुस गया और दाह संस्कार अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं. यहां रोजाना 50 से ज्यादा दाह संस्कार होते हैं, लेकिन अब व्यवस्थाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं.

