22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! यहां नहीं मान्य होगा एनुअल फास्टैग पास, देखें पूरी एक्सप्रेसवे लिस्ट

FASTag Annual Pass: देश में टोल टैक्स वसूली को आसान और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 15 अगस्त 2025 से ‘एनुअल फास्टैग पास’ लागू कर दिया है. लेकिन, इस सुविधा के साथ एक बड़ी खामी भी है. यह देश के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं है.

FASTag Annual Pass: देश में लगातार टोल टैक्स वसूली की प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. 15 अगस्त 2025 से केंद्र सरकार ने ‘एनुअल फास्टैग पास’ लागू कर दिया है, जो वाहन चालकों के लिए टोल भुगतान को काफी हद तक सरल बनाता है. यह पास 1 साल या 200 ट्रिप, जो भी पहले हो, तक वैध रहता है और इसकी कीमत 3000 रुपये तय की गई है.

इस सुविधा के आने से बार-बार टोल प्लाजा (toll tax) पर पेमेंट की जरूरत खत्म हो जाती है. हालांकि, इस सुविधा के साथ एक बड़ी खामी भी है. यह देश के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं है. एनुअल फास्टैग पास केवल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधीन आने वाले टोल प्लाजा पर ही मान्य है.

यह भी पढ़ें.. Punjab Flood Video : 1988 के बाद की सबसे भयानक बाढ़, डरावना वीडियो आया सामने

इन हाईवे पर नहीं चलेगा एनुअल पास:

एनुअल फास्टैग पास उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख एक्सप्रेसवे जैसे –

  • यमुना एक्सप्रेसवे
    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
    बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
  • महाराष्ट्र में – समृद्धि महामार्ग और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे
    गोवा में – अटल सेतु

जहां पास मान्य नहीं, वहां कैसे कटेगा टोल?

ऐसे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जहां एनुअल पास नहीं चलेगा, वहां टोल आपके मौजूदा फास्टैग वॉलेट से कटेगा. क्योंकि एनुअल पास उसी फास्टैग से लिंक रहेगा, इसलिए अगर आप ऐसे रास्तों पर यात्रा कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस हो.

यह भी पढ़ें.. Viral Video : जाम में फंसा युवक, कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोगों ने दिया गजब का रिएक्शन

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: 4,5,6,7,8 और 9 सितंबर को भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. Yamuna River : दिल्ली में लाश जलाना भी मुश्किल, और डराने लगी यमुना नदी, वीडियो आया सामने

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel