Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद के एक कोचिंग सेंटर में हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट संभवतः बेसमेंट में स्थित सेप्टिक टैंक में अत्यधिक मात्रा में मीथेन गैस के कारण हुआ.
विस्फोट कैसे हुई इसकी हो रही जांच: एसपी
फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह ने बताया, “हमें दोपहर करीब 3.19 बजे कादरी गेट थाना क्षेत्र से संबंधित सूचना मिली. प्रथम दृष्टया यह एक कोचिंग संस्थान लगता है और इसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है. वहां मीथेन के कारण विस्फोट हुआ. वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः उसी के कारण विस्फोट हुआ. 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 5 का इलाज चल रहा है. जांच की जा रही है.”

