16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express : बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें किराया और कहां ठहरेगी ट्रेन

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन जनता को समर्पित किया. साथ ही, बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो के चरण-तीन परियोजना की आधारशिला भी रखी. केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बहुत लाभ होगा. आइए जानते हैं इस वंदे भारत के बारे में खास बातें.

कहां होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव?

शुभारंभ के बाद विशेष उद्घाटन ट्रेन (06575) केएसआर बेंगलुरु से चली और बेलगावी सुबह 8 बजे पहुंचेगी. नियमित ट्रेन सेवा (26752/26751) 11 अगस्त से शुरू होगी. इस ट्रेन का ठहराव यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, हावेरी, हुब्बली और धारवाड़ स्टेशनों पर होगा.

कितना होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया?

ट्रेन नंबर 26751 सुबह 5:20 बजे बेलगावी से चलेगी और दोपहर 1:50 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी. बेलगावी से केएसआर बेंगलुरु तक किराया चेयर कार के लिए 1,575 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,905 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क शामिल है. वापसी में ट्रेन नंबर 26752 दोपहर 2:20 बजे केएसआर बेंगलुरु से चलेगी और रात 10:40 बजे बेलगावी पहुंचेगी. केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी तक किराया चेयर कार के लिए 1,630 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,955 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क शामिल है.

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 अगस्त से दौड़ेंगी 3 नई वंदे भारत ट्रेन, जानें टाइम एंड रूट

दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से येलो लाइन पर आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन गए. यहां उन्होंने येलो लाइन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel