Expressway : मोदी सरकार देश में सफर को आसान और तेज बनाने के लिए लगातार काम कर रही है इसके लिए नई सड़कें, एक्सप्रेसवे, सुरंगें (टनल) और फ्लाईओवर लगातार बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम (हरियाणा) से वडोदरा (गुजरात) के बीच जो एक्सप्रेसवे बन रहा है, उसका काम अब लगभग पूरा हो चुका है. इस रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट राजस्थान की अरावली पहाड़ियों में बन रही टनल थी. इसकी लंबाई करीब 4 किलोमीटर है. अब यह टनल बनकर तैयार हो चुका है.
इस टनल के बन जाने से गुरुग्राम से वडोदरा तक की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी. वर्तमान में इस दूरी को तय करने में 20 से 22 घंटे लगते हैं, लेकिन टनल के बनने के बाद यह सफर केवल 10 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से मुंबई तक बनाया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 1,380 किलोमीटर है. इसे बनाने में सरकार करीब 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है. यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है.
अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली से दौसा (राजस्थान) तक का हिस्सा पहले ही तैयार किया जा चुका है. इस रूट पर गाड़ियां चलने भी लगी हैं. अब अरावली में बनी इस टनल के तैयार हो जाने से पूरा प्रोजेक्ट अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा और आम लोग इस पर सफर कर सकेंगे. इससे दिल्ली से मुंबई की दूरी कम होगी और समय की भी बड़ी बचत लोगों को होगी.
एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा गुजरता है राजस्थान से होकर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है. इस रूट पर दौसा से कोटा जिले तक सड़क बनाई जा रही है. इन दोनों जिलों के बीच मुकुंदरा हिल्स नाम की पहाड़ियों के पास करीब 4 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) बनाई जा रही है. यह टनल लगभग पूरी बन चुकी है. इसके बन जाने से एक्सप्रेसवे सीधे पहाड़ियों के बीच से गुजर सकेगा. यही नहीं, पूरा पहाड़ी इलाका पार करना आसान हो जाएगा. यह सुरंग दो लेन की बनाई जा रही है. इसका मतलब है कि एक तरफ से आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे. एक टनल पूरी हो चुकी है और दूसरी का काम लगभग खत्म होने वाला है. यह टनल मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के नीचे से गुजरती है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जंगल में रहने वाले जानवरों को कोई नुकसान न हो और गाड़ियां भी आराम से निकल सकें.
ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये
इस पूरे एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई तक की दूरी सिर्फ 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जबकि अभी यह सफर करने में 24 घंटे या उससे ज्यादा लगते हैं.