16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raid in Bengal : बंगाल में रेत माफिया गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, ईडी के छापे से मचा हड़कंप

ED Raid in Bengal : जांच एजेंसी ईडी ने रेत माफिया गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में छापे मारे हैं. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य रेत के अवैध कारोबार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क का पता लगाना है.

ED Raid in Bengal : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में कथित रेत माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने कोलकाता समेत राज्य के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की. इसमें बेहला, रीजेंट पार्क, विधाननगर और कल्याणी जैसे क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठान और संदिग्ध लोगों के ठिकाने शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई रेत तस्करी और अवैध लेन-देन की जांच के तहत की गई. छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद रहे ताकि किसी भी तरह की बाधा या विरोध को रोका जा सके.

रेत माफिया गिरोह में बड़ा नाम है शेख जहीरुल

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में रेत माफिया गिरोह में बड़ा नाम शेख जहीरुल को निशाना बनाते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम गोपीबल्लवपुर में सुवर्णरेखा नदी के पास उसके एक आलीशान आवास पर तलाशी ले रही है. अधिकारी ने कहा, ‘‘जहीरुल के आवास, कार्यालय और वाहनों की तलाशी ली जा रही है. उस पर अवैध रेत खनन और इस कारोबार में संलिप्तता का आरोप है.’’

जहीरुल पहले ग्राम पुलिस अधिकारी के रूप में कर चुका है काम

अधिकारी ने बताया कि कई रेत खदानों का मालिक जहीरुल रेत कारोबार में आने से पहले ग्राम पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर चुका है. ईडी की टीम झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेरिया और जम्बोनी प्रखंडों में रेत खदान के अन्य मालिकों की संपत्तियों और कार्यालयों पर भी छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : ED Raid : बंगाल में ईडी रेड से मचा हड़कंप, सुबह सात बजे पहुंचीं टीम

उन्होंने बताया, ‘‘ ईडी की इस कार्रवाई का मकसद रेत के गैरकानूनी कारोबार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को उजागर करना है. हमें शक है कि इस गिरोह से बड़ी रकम कई बीमा कंपनियों और व्यापारों में लगाई गई है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की टीम प्रमुख लोगों से जुड़े व्यापार के रिकॉर्ड, वित्तीय दस्तावेज और संपत्तियों की जांच कर रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel