ECI Press Conference: कथित वोट चोरी और बिहार में चल रही वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी समेत INDIA ब्लॉक की सभी पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं. भारी विरोध के बीच रविवार को निर्वाचन आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित होगी, जिसकी सूचना चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को दी गई थी.
SIR शुरू होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
SIR की प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव आयोग की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. अक्सर आयोग की तरफ से चुनावी कार्यक्रम के लिए कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है. लेकिन अभी विषय स्पष्ट नहीं हुए हैं कि निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग पर लगे आरोपों से जुड़ा है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत कर वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है, जिससे लाखों लोगों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की चोरी हुई है. वहीं SIR को लेकर विपक्ष का दावा है कि मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है.
राहुल गांधी से शपथ पर की मांग
भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी से आरोपों पर एक शपथ पत्र की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि वोटर लिस्ट में गलत तरीके से जोड़े गए या हटाए गए नामों को पेश करने को कहा गया है. इसके अलावा, आयोग ने यह भी कहा है कि अगर राहुल गांधी अपने आरोपों को साबित करने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.

