21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए शुरू हई यू-स्पेशल बस सेवा

अधिकांश छात्र संगठनों की ओर से कैंपस को सुरक्षित बनाने, हॉस्टल की कमी को दूर करने, मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाने, छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती सफर मुहैया कराने जैसे वादे कर रही है. इस मामले में एबीवीपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एबीवीपी का कहना है कि लंबे संघर्षों के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में यू- स्पेशल बस की शुरुआत हो हो पायी. गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एबीवीपी से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में यू-स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाने का काम किया.

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में अगले महीने छात्रसंघ का चुनाव होना है. छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) और संघ समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के बीच होता रहा है. डूसू चुनाव में छात्र संगठनों की ओर से छात्रों के लिए कई तरह के वादे किए जाते हैं. इस बार अधिकांश छात्र संगठनों की ओर से कैंपस को सुरक्षित बनाने, हॉस्टल की कमी को दूर करने, मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाने, छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती सफर मुहैया कराने जैसे वादे कर रही है. इस मामले में एबीवीपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

एबीवीपी का कहना है कि लंबे संघर्षों के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में यू- स्पेशल बस की शुरुआत हो हो पायी. गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं  एबीवीपी से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में यू-स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाने का काम किया. डीयू में छात्र संगठन लंबे समय में यूनिविर्सिटी-स्पेशल बस सेवा बहाल करने की मांग कर रहे थे. इस बाबत छात्रसंघ की ओर से कई बार आंदोलन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया.  

छात्रों के लिए मेट्रो में रियायत देने पर ही हो रहा है विचार

Du 2
Dusu election: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए शुरू हई यू-स्पेशल बस सेवा 3


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद एबीवीपी की ओर से यू-स्पेशल बस सेवा शुरू करने का ज्ञापन दिया गया. छात्रों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बंद पड़ी सुविधा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि एबीवीपी की ओर मेट्रो यात्रा में छूट की मांग लंबे समय से की जा रहा है और दिल्ली सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है. आने वाले समय में डीयू के छात्रों को मेट्रो में भी कम कीमत पर सफर करने की सुविधा मिल सकती है.

इस मौके पर डीयू छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यू-स्पेशल की सुविधा शुरू करने के फैसले से छात्र काफी खुश है. डीयू छात्रसंघ की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ऐतिहासिक है. यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत से न केवल छात्र-छात्राओं की आवाजाही सरल होगी, बल्कि सुरक्षा और समय की बचत में भी सहायक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel