19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU: शोध और शैक्षणिक सुधार के लिए डीयू और आईआईटी कानपुर मिलकर करेंगे काम

दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) और आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमी (ईआईसीटीए) कंसोर्टियम के साथ कई शैक्षणिक और शोध पहलों को सुगम बनाने के लिए एक हब एंड स्पोक समझौता किया है. समझौते के तहत आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, सीडैक और एनआईईएलआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में स्थापित 14 ईआईसीटीए कंसोर्टियम संस्थानों वाले कंसोर्टियम द्वारा डीयू से संबद्ध कॉलेजों के संकाय और छात्रों के कौशल विकास में सहयोग देगा.

DU: देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध की स्थिति अच्छी नहीं है. हालांकि शोध को बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. विश्व बैंक के अनुसार वैश्विक स्तर पर शोध पर भारत में जीडीपी का सिर्फ 0.68 फीसदी खर्च होता है, जबकि अमेरिका में यह 2.8 फीसदी, चीन में 2.1 फीसदी, इजरायल में 4.3 फीसदी है. सरकार की ओर से इसे बढ़ाने के लिए कई स्तर पर प्रयास हो रहा है. सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) और आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमी (ईआईसीटीए) कंसोर्टियम के साथ कई शैक्षणिक और शोध पहलों को सुगम बनाने के लिए एक हब एंड स्पोक समझौता किया है.

हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे. समझौते पर डीयू रजिस्ट्रार डॉक्टर विकास गुप्ता और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमियों (ईआईसीटीए), आईआईटी कानपुर के मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर बीवी फणी ने हस्ताक्षर किया. इस मौके पर विकास गुप्ता ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद शैक्षणिक कार्यक्रमों के संचालन को सुदृढ़ करना और डीयू तथा ईआईसीटीए कंसोर्टियम दोनों के प्रयासों को पारस्परिक सहयोग प्रदान करना है.

शिक्षकों और छात्रों को स्किल मुहैया कराना है मकसद 

समझौते के तहत आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, सीडैक और एनआईईएलआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में स्थापित 14 ईआईसीटीए कंसोर्टियम संस्थानों वाले कंसोर्टियम द्वारा डीयू से संबद्ध कॉलेजों के संकाय और छात्रों के कौशल विकास सहयोग देगा. विभागों और संबद्ध कॉलेजों के संकाय सदस्यों की पहचान और नामांकन डीयू द्वारा किया जाएगा और चयनित संकाय सदस्यों को ईआईसीटीए कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तावित प्रति वर्ष कम से कम दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

इसके अलावा छात्र प्रशिक्षण के तहत विभागों और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को ईआईसीटीए कंसोर्टियम द्वारा प्रदान किए जाने वाले सालाना कम से कम दो ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा. इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक, एमईआईटीवाई सुरेंद्र सिंह, सीईओ, आईएफएसीईटी, श्रीनिवास, चेयर पर्सन कल्चर काउंसिल अनूप लाठर, डीन अकादमिक प्रोफेसर के रत्नाबली, प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान विभाग प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता सहित एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान विभाग डॉक्टर ओम पाल, वैज्ञानिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सुनीता मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel