22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा, AAP सुप्रीमो के खिलाफ प्रदर्शन

देश के लोकप्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी तैनात होंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Kumar Vishwas Y Category Security: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP Chief Arvind Kejriwal) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कवि एवं आप के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. देश के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी तैनात होंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आईबी की रिपोर्ट पर कुमार को मिली सुरक्षा

केजरीवाल के खालिस्तानियों से संबंध पर दिये गये बयान के बाद कुमार विश्वास को खालिस्तानी आतंकवादियों की ओर से धमकी मिल रही थी. खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया. कुमार विश्वास के सुरक्षा घेरे में CRPF के 11 जवान रहेंगे.

कवियों के समूह ने कहा- केजरीवाल अपने बयान के लिए माफी मांगें

उधर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Arvind Kejriwal) का दौर शुरू हो गया है. कवियों ने मांग की है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अपने बयान के लिए माफी मांगें. कवियों के एक समूह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास के आरोपों का खंडन करते हुए कवियों का अपमान किया.

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाये थे ये आरोप

कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान (Arvind Kejriwal Khalistan) समर्थक तत्वों के साथ सहानुभूति थी. एक खुले पत्र में कवियों ने कहा कि वे केजरीवाल द्वारा उनका उपहास करने के कथित प्रयास से आहत हैं और कहा कि उन्हें कवियों का ‘अपमान’ करने की बजाय आरोपों का मुकाबला करने के लिए तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए थी. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 40 कवियों में गजेंद्र सोलंकी (Gajendra Solanki) और दिनेश रघुवंशी (Dinesh Raghuvanshi) शामिल हैं.

Also Read: अलग खालिस्तान चाहते थे अरविंद केजरीवाल ! CM चन्नी की PM मोदी से अपील, कुमार विश्वास के आरोपों की हो जांच
कवियों ने केजरीवाल पर लगाये ये आरोप

कवियों ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक कथित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी के घर पर रुके थे और एक नकली पत्र का हवाला दिया, जिसमें चुनावों में आप को समर्थन दिया गया था. केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोप को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए खारिज कर दिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘एक दिन, एक कवि ने (विश्वास ने) एक कविता सुनायी, जिसमें उन्होंने कहा कि 7 साल पहले, केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वह देश को दो हिस्सों में बांट देंगे, जिसके बाद मैं एक हिस्से का प्रधानमंत्री बनूंगा और वह (आप के पूर्व नेता) दूसरे हिस्से के प्रधानमंत्री बनेंगे.’


इतिहास में साहित्य के योगदान को भूल गये केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा था, ‘इसके बाद (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने (आरोपों को) दोहराया. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने राहुल का भाषण देखा और उन्हें अहसास हुआ कि देश में एक बड़ा आतंकवादी यहां है. कवि को धन्यवाद कि उसने आतंकवादी को पकड़ लिया.’ कवियों के समूह ने कहा कि साहित्य जगत के लोगों ने क्रांतियों और इतिहास के अन्य महत्वपूर्ण मोड़ पर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, जिसे केजरीवाल शायद भूल गये हैं.

Also Read: केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध वाले आरोप पर बोले राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो…
युवा कांग्रेस ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया

कांग्रेस की युवा शाखा ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया. आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने संबंधी आरोप लगाये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने हमला किया है. आप सुप्रीमो ने कुमार विश्वास के आरोपों को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि देश के ‘भ्रष्ट’ लोगों ने उनके खिलाफ हाथ मिला लिया है.

युवा कांग्रेसियों ने केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी

भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंदगीराम अखाड़े से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च किया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग पर रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि हर कोई चाहता है कि केजरीवाल उन आरोपों का जवाब दें, अगर उन्हें चुनाव में खालिस्तानी समर्थकों से मदद मिली है. केजरीवाल की AAP पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रमुख चुनौती बनकर उभरी है. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (20 फरवरी 2022) को मतदान होना है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें