16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Doda Cloudburst Video: डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, 4 लोगों के मौत की खबर, नदियां उफान पर, देखें मंजर

Doda Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही मची है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 से अधिक घर सैलाब में बह गए हैं.

Doda Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं. सोशल मीडिया में डोडा में बादल फटने के कई भयावह वीडियो सामने आए हैं. जिसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है.

भारी बारिश से नदियां उफान पर, चिनाब का जलस्तर बढ़ा

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. सभी नदियां और बरसाती नाले खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रहे हैं, जिससे शहर और अन्य स्थानों के कई निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया है. भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तवी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और निक्की तवी क्षेत्र के पास तटबंधों का कटाव हो रहा है, जिससे आस-पास के घरों को खतरा पैदा हो गया है. सांबा में बसंतर नदी खतरे के निशान 4.5 फुट को पार कर गई. भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर रावी नदी पर बने रंजीत सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

भारी बारिश के बाद भूस्खलन, कई सड़कें बंद

किश्तवाड़ जिले में त्रेठ नाले के पास पाडर सड़क का एक हिस्सा बह गया, जबकि उधमपुर में रामनगर-उधमपुर सड़क और डोडा में जंगलवार-थाथरी सड़क कोंगा और थाथरी में भूस्खलन के बाद बंद कर दी गई. किश्तवाड़, डोडा और राजौरी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों से लगभग 12 घरों और गोशालाओं को नुकसान पहुंचने की भी सूचना है. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के चंद्रकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद एहतियात के तौर पर 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह यातायात रोक दिया गया. कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र बारहमासी राजमार्ग पर जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के काजीगुंड में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक राजमार्ग पर भारी बारिश जारी थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel