16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही, 10 से ज्यादा घर तबाह

Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी में बादल फटने से 10 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. भूस्खलन और मलबा जमा होने से हालात गंभीर बने हुए हैं. राहत-बचाव टीमें मौके पर हैं, जबकि प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी में बादल फटने से 10 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. भूस्खलन और मलबा जमा होने से हालात गंभीर बने हुए हैं. राहत-बचाव टीमें मौके पर हैं, जबकि प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यातायात पूरी तरह से बाधित

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं, जिसके कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना को लेकर कहा कि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की गई है. उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है. अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं.

मलबा हटाने का काम जारी

जानकारी के मुताबिक, थाथरी इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए. हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने का काम जारी है.

लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील

गौरतलब है कि इससे पहले भी किश्तवाड़ और थराली इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल के दिनों में डोडा और आसपास के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं. वहीं, प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel