Delhi Weather : दिल्ली की हवा हुई खराब, जानें 25 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? जानें यहां (Photo: PTI)
Delhi Weather : नई दिल्ली में धूप खिली हुई है. आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता कुछ खराब हो सकती है.
Delhi Weather : 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में सुबह धूप और साफ आसमान नजर आ रहा है. रविवार को तापमान 25.5°C से 33.4°C के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम बाहरी गतिविधियों के लिए अनुकूल है, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी चिंता का विषय है. शनिवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है और खासकर सघन इलाकों में प्रभाव डाल सकता है. दिन में आर्द्रता 34% और हल्की हवा की गति 4.7 किमी/घंटा तक रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में लोग बाहर समय बिता सकते हैं, लेकिन वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाना जरूरी है.
शनिवार को दिल्ली का Pollution Levels क्या था?
शनिवार को वायु प्रदूषण के स्तर बहुत हाई रहा. PM2.5 का स्तर 133 µg/m³, PM10 212 µg/m³ और CO 650 µg/m³ तक पहुंच गया. ऐसे प्रदूषण से विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोग प्रभावित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : 19 से 24 अक्टूबर के बीच इन राज्यों में भारी बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather Forecast : आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानें
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह दिल्ली के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आएगा. 20 और 21 अक्टूबर को तापमान 25.1°C से 33.2°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है और धूप खिली रहेगी. 24 और 25 अक्टूबर को मौसम इसी तरह नजर आएगा. इस दोनों दिन अधिकतम तापमान 33.5°C और न्यूनतम 24.6°C रिकॉर्ड किया जा सकता है. अभी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 है, जो इस महीने का एक हाईएस्ट लेवल है. हालांकि, लगातार धूप रहने से सप्ताह भर प्रदूषण फैलकर कम हो सकता है.
AQI कितना होना चाहिए
| AQI रेंज | वायु गुणवत्ता का स्तर |
|---|---|
| 0–50 | अच्छा |
| 51–100 | संतोषजनक |
| 101–200 | मध्यम |
| 201–300 | खराब |
| 301–400 | बहुत खराब |
| 401–500 | गंभीर |
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




