10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में टूटा 15 सालों का रिकॉर्ड, शहर बना तालाब

Delhi Rain: देशभर में सक्रिय मानसून ने इस साल कई बारिश के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में 15 सालों की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Delhi Rain: देशभर में इस साल मानसून की भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश ने दिल्लीवालों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रमुख सड़कों पर जाम, जलभराव और हादसों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि यह अगस्त पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त रहा है.

15 साल में सबसे ज्यादा बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, इस अगस्त में अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले वर्ष 2010 में 455.8 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. IMD का कहना है कि इस बार मानसून का सक्रिय रहना ला नीना (La-Nina) जैसी भौगोलिक घटनाओं के कारण हुआ है.

सड़कों पर जलभराव और लंबा जाम

लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे, मथुरा रोड, आईटीओ, गीता कॉलोनी, धौलाकुआं और बदरपुर-आश्रम मार्ग जैसे अहम रास्तों पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की कि घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे और यहां तक कि एम्बुलेंस तक जाम में फंस गई.

नहीं थम रहे हादसे

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक पुरानी दीवार गिरने से तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. हालांकि उनकी जान बच गई. दिल्ली नगर निगम (MCD) को जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जल निकासी के लिए कर्मचारियों और पंपों की तैनाती की है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel