Delhi Rain: देशभर में इस साल मानसून की भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश ने दिल्लीवालों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रमुख सड़कों पर जाम, जलभराव और हादसों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि यह अगस्त पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त रहा है.
15 साल में सबसे ज्यादा बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, इस अगस्त में अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले वर्ष 2010 में 455.8 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. IMD का कहना है कि इस बार मानसून का सक्रिय रहना ला नीना (La-Nina) जैसी भौगोलिक घटनाओं के कारण हुआ है.
सड़कों पर जलभराव और लंबा जाम
लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे, मथुरा रोड, आईटीओ, गीता कॉलोनी, धौलाकुआं और बदरपुर-आश्रम मार्ग जैसे अहम रास्तों पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की कि घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे और यहां तक कि एम्बुलेंस तक जाम में फंस गई.
नहीं थम रहे हादसे
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक पुरानी दीवार गिरने से तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. हालांकि उनकी जान बच गई. दिल्ली नगर निगम (MCD) को जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जल निकासी के लिए कर्मचारियों और पंपों की तैनाती की है.

