ePaper

Delhi Pollution : धुंध की परत में दिल्ली, सामने आया वीडियो

4 Nov, 2025 7:25 am
विज्ञापन
Delhi-NCR Air Pollution

दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण

Delhi Pollution : राजधानी दिल्ली में आखिरी बार "अच्छी" हवा सितंबर 2023 में दर्ज की गई थी, जब बारिश और तेज हवाओं ने प्रदूषकों को साफ कर दिया था. अभी राजधानी के कुछ हिस्सों पर धुंध की परत छाई हुई है. कर्तव्य पथ और इंडिया गेट क्षेत्र में विजिबिलिटी कम है.

विज्ञापन

Delhi Pollution : दिल्ली सामान्य नवंबर की तरह धुंध में ढकी नजर आ रही है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला कि शहर ने पिछले दो वर्षों से “अच्छी” हवा वाला कोई दिन रिकॉर्ड नहीं किया है. “अच्छी” हवा का मतलब है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 50 या उससे कम हो. राजधानी में आखिरी बार ऐसी हवा सितंबर 2023 में दर्ज की गई थी, जब बारिश और तेज हवाओं ने प्रदूषकों को साफ कर दिया था.

सोमवार को शाम 4 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया, जिसे “बहुत खराब” श्रेणी में रखा गया है. यह उस दिन के बाद है जब रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली ने इस मौसम की सबसे खराब हवा दर्ज की थी, जिसका स्तर 388 था. पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को AQI “गंभीर” श्रेणी में पहुंच सकता है.

AQI सीमा (रेंज)वायु गुणवत्ता की श्रेणी
0 – 50अच्छा
51 – 100संतोषजनक
101 – 200मध्यम
201 – 300खराब
301 – 400बहुत खराब
401 और उससे अधिकगंभीर
कब दिल्ली के लोगों को गंभीर होने की जरूरत, देखें टैली में

10 सितंबर 2023 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 45 दर्ज किया गया था. इसकी वजह 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा और बारिश रही. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण, मानसून महीनों में 41% अधिक बारिश होने के बावजूद, दिल्ली 2025 में भी “अच्छी” हवा वाला दिन नहीं देख पाएगी.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें