28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर में दिल्ली टॉप पर, भारत के 22 शहरों में बिगड़ रही वायु की गुणवत्ता, जानिए अपने शहर की आबोहवा

World's most polluted cities 2020 : रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत प्रमुखता से दिख रहा है और विश्व के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 वहीं के हैं. दिल्ली के अलावा 21 अन्य शहर हैं,

  • भारत में परिवहन प्रणाली, उद्योग-धंधे और कचरा जलाने से सबसे अधिक फैलता है प्रदूषण

  • उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद समेत 10 शहर सबसे अधिक प्रदूषित

  • स्विस संगठन आईक्यू एयर ने जारी की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2020

World’s most polluted cities 2020 : दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में हैं. इतना ही नहीं दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहरों की सूची में टॉप पर है. स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ द्वारा तैयार और मंगलवार को जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2020′ में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में हालांकि यह भी बताया गया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है. राजधानी शहरों की बात करें, तो दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है.

बिहार में मुजफ्फरपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत प्रमुखता से दिख रहा है और विश्व के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 वहीं के हैं. दिल्ली के अलावा 21 अन्य शहर हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इसी तरह, राजस्थान में भिवाड़ी, हरियाणा में फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और धारुहेड़ा और बिहार के मुजफ्फरपुर सबसे अधिक प्रदूषित शहर हैं.

दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर चीन का शिंजियांग

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर चीन का शिंजियांग है. उसके बाद टॉप 10 में से नौ शहर भारत के हैं. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है. उसके बाद बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ और भिवाड़ी का नंबर आता है. इन शहरों में प्रदूषण का स्तर पीएम2.5 के आधार पर मापा गया है.

भारत में प्रदूषण के क्या हैं कारण?

रिपोर्ट में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के प्रभावों और दुनिया भर में पीएम2.5 प्रदूषकों में आए बदलाव को भी बताया गया है. भारत में प्रदूषण के मुख्य कारक हैं परिवहन, भोजन पकाने के लिए ईंधन जलाना, बिजली उत्पादन, उद्योग-धंधे, विनिर्माण कार्य, कचरा जलाना और समय-समय पर पराली जलाया जाना. रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत के शहरों में पीएम2.5 प्रदूषकों का सबसे बड़ा स्रोत परिवहन क्षेत्र है.

Also Read: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सात भारत के, पटना सातवें नंबर पर

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें