Delhi High Court Bomb Threat : दिल्ली हाई कोर्ट को शुक्रवार को एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से जजों को बाहर जाना पड़ा. बम की धमकी की वजह से कोर्ट रूम को खाली करा दिया गया.
पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी, रजिस्ट्रार जनरल को धमकी भरा ई-मेल सुबह 8.39 बजे प्राप्त हुआ और कुछ जजों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया. कुछ जज ने 11.35 बजे बाहर जाना शुरू कर दिया, जबकि अन्य जज दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतों में काम करते रहे. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है.
दिल्ली हाई कोर्ट का वीडियो आया सामने
दिल्ली हाई कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को पीटीआई से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कोर्ट परिसर में पुलिस की गाड़ी खड़ी है. वकील हड़बड़ी में गेट की ओर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार में विस्फोट की धमकी, लिखा- रोक सकें तो रोक लें
पुलिस ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल किया लागू
दिल्ली की कोर्ट में बम की धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया. सभी जजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और वकीलों, स्टाफ व लोगों को कोर्ट खाली करने को कहा गया. मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं. कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है और इलाके को सील कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
एक वकील ने बताया कि जजों ने खुद धमकी की जानकारी दी. अब कोर्ट परिसर की पूरी जांच और तलाशी की प्रक्रिया चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सुनवाई दोपहर 2:30 बजे से फिर शुरू होगी.फिलहाल सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

