21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Govt: मुनक नहर पर बनेगा दिव्य छठ घाट

दिल्ली सरकार की ओर से मुनक नहर के पास 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण और भव्य छठ घाट के निर्माण की योजना है. दिल्ली में व्यापक पैमाने पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है और सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Delhi Govt: दिल्ली सरकार विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. आने वाले समय में दिल्ली में कई अहम विकास परियोजनाओं का काम शुरू होगा, इसमें पानी आपूर्ति के लिए मुनक नहर योजना को लेकर विशेष रणनीति बनायी जा रही है. दिल्ली में पानी आपूर्ति में मुनक नहर का अहम योगदान है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से मुनक नहर के पास 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण और भव्य छठ घाट के निर्माण की योजना है. दिल्ली में व्यापक पैमाने पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है और सरकार की ओर से इसकी तैयारी को लेकर हर साल कदम उठाए जाते हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में हॉटलाइन मेंटेनेंस वाहन का उद्घाटन करते हुए  कहा कि ऊर्जा  विभाग के इस फैसले से आम लोगों को काफी फायदा होगा. यह वाहन बिजली को बिना बाधित किए बिजली के तारों को ठीक करेगी. खास बात है कि इस मशीन की कीमत 1.5 करोड़ रुपये हैं और सरकार आने वाले समय में ऐसी और गाड़ियों को दिल्ली में लाने पर विचार कर रही है. हाल में एक कार्यक्रम में पति की मौजूदगी पर हुए विवाद पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर जगह उद्घाटन का काम नहीं कर सकती है और इसके लिए स्थानीय सांसदों को काम दिया जाएगा.  


छठ के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाने का करेगी काम


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनक नहर पर नया छठ घाट बनाया जाएगा और इसपर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पिछली सरकार दिखावे के लिए छठ के मौके पर पैसा जारी करने का काम करती थी. जबकि सफाई काम हरियाणा सरकार के हवाले था. मुनक नहर दिल्ली से होकर बहती है और दिल्ली की जरूरतों को पूरा करती है लेकिन पहले रखरखाव के लिए पैसा हरियाणा सरकार को देना होता था, लेकिन अब तय किया गया है कि मुनक नहर के रखरखाव का काम दिल्ली सरकार करेगी. इसके तहत भव्य छठ घाट का निर्माण किया जाएगा.


 मुख्यमंत्री ने कहा कि शालीमार बाग में जरूरत के हिसाब से लाइट लगाने का काम किया जा रहा है और इलाके में सड़क चौड़ीकरण का काम भी तेज गति से होगा. दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पानी, सीवर, नाली, सड़क, और खड़ंजा ये सब हमारी जरूरतें हैं. धीरे-धीरे गवर्नेंस को चलाने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है, उसका भी उदाहरण यहां देखने को मिलेगा.

पहले  लाइट के तार में कुछ काम करना होता था, तो दो घंटे के लिए पूरे इलाके की बत्ती बंद करनी पड़ती थी, लेकिन नयी तकनीक से कई तरह की समस्या दूर होगी और इससे आम लोगों को फायदा होगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel