ePaper

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी में तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानें हुईं लेट

7 Nov, 2025 9:50 am
विज्ञापन
Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट (File Photo)

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट में समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करके उड़ानों से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करें और किसी भी बदलाव के बारे में अपडेट लेते रहें.

विज्ञापन

Delhi Airport : शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में गड़बड़ी देखने को मिली. इस कारण उड़ानें प्रभावित  हुईं. दिल्ली एयरपोर्ट के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से कम से कम 100 उड़ानें लेट हुईं हैं.

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी आईजीआईए रोज 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है. यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 50 मिनट की देरी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (AMSS) में तकनीकी खराबी आई है, जो उड़ानों की निगरानी करने वाली प्रणाली (AMS) को जानकारी भेजता है. इस वजह से शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं. वेबसाइट के अनुसार, उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 50 मिनट की देरी हो रही है.

एयर इंडिया ने कहा–असुविधा के लिए खेद है

इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन में देरी के बारे में खुद बताया. एयर इंडिया ने कहा कि एटीसी सिस्टम में खराबी के कारण उड़ानें देरी से चल रही हैं और यात्रियों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. एयरलाइन ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि यह स्थिति उनके कंट्रोल से बाहर है. केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद में जुटे हैं.

स्पाइसजेट ने भी कहा है कि उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में देरी की संभावना है. एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी के लिए वेबसाइट spicejet.com/#status पर नजर बनाए रखें.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें